5,459 भारतीयों को अवैध तरीके प्रवेश करते हुए पकड़ा
रिपोर्ट के अनुसार साल 2022 में, 5,459 भारतीयों को अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश करते हुए पकड़ा गया था. इनमें से 708 को अमेरिका-कनाडा सीमा पर पकड़ा गया था. वहीं, ये आंकड़े जनवरी 2023 में संख्या 35.9 प्रतिशत बढ़कर 7,421 हो गई. इनमें से यूएस-कनाडा सीमा पर किए गए 2,478 डिटेंशन शामिल हैं. जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार भारतीयों को या तो उत्तर में कनाडा से या दक्षिण में मैक्सिको से सीमा पार करने के 2,663 कोशिशों के दौरान हिरासत में लिया गया था. भारतीय एजेंसियों और गुजरात पुलिस की माने तो, अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश करने के लिए हिरासत में लिए गए लोगों में से केवल 2 प्रतिशत भारतीय हैं. लेकिन, शायद ही कुछ को डिपोर्ट किया गया था.
Also Read: कनाडा में 155,000 सरकारी कर्मचारी क्यों चले गये हड़ताल पर? जानिए
मानवीय आधार पर मिल जाती है शरण
बता दें कईयों को मानवीय आधार पर भी शरण मिल जाती है. यूनाइटेड स्टेट्स के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका 2017 के बाद से शरणार्थियों के लिए दुनिया का सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन रहा है. यहां तक कि जो लोग कोर्ट में हार जाते हैं वे वर्षों तक टिके रह सकते हैं जबकि, उनके मामले एक बैकलॉग सिस्टम के माध्यम से समाप्त हो जाते हैं. जबकि, अन्य कम भाग्यशाली थे. अहमदाबाद से 44 किमी दूर डिंगुचा गांव के चार लोगों के एक परिवार के कनाडा-अमेरिका बॉर्डर पर ठंड से जम जाने के बाद मौत के बाद गुजरात पुलिस राज्य में सक्रिय संगठित मानव तस्करों पर नकेल कस रही है. मौत की यह इकलौती घटना नहीं है, बॉर्डर क्रासिंग के दौरान एक गुजराती व्यक्ति की उस समय मौत हो गई जब वह और उसकी पत्नी अपने तीन साल के बेटे के साथ यूएस-मैक्सिको बॉर्डर पर “ट्रम्प वॉल” पर चढ़ गए. इस मामले में अमेरिकी बॉर्डर एजेंटों ने महिला और बच्चे को बचा लिया था.