37 मिलियन के करीब हैं इसके खरीददार
एक पॉडकास्ट में बोलते हुए अमेरिका के वाणिज्य सचिव ने बताया कि दुनियाभर के 37 मिलियन लोग ऐसे हैं जो गोल्ड कार्ड खरीदना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि ट्रंप का मानना है 1 मिलियन गोल्ड कार्ड बेचकर वो 5 ट्रिलियन डॉलर बना सकते हैं.
अमेरिका को मिलेगा भारी भरकम आर्थिक सहयोग
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नई ‘गोल्ड कार्ड’ योजना पेश की है, जिसे मौजूदा EB-5 इन्वेस्टर वीजा का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है. इस योजना के तहत, बड़े निवेशकों को अमेरिका में स्थायी निवास (प्रेसिडेंसी) पाने का अवसर मिलेगा. प्रसिद्ध निवेशक रॉबर्ट लुटनिक के अनुसार गोल्ड कार्ड योजना ट्रंप के दिमाग की उपज है, जिसे उन्होंने निवेशक जॉन पॉलसन** के साथ बैठक के दौरान साझा किया था. ट्रंप ने इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह अमेरिका की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला कदम साबित होगा. उनका मानना है कि यह योजना धनी निवेशकों को आकर्षित करेगी.
क्या गोल्ड कार्ड योजना सफल होगी?
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह योजना प्रभावी रूप से लागू होती है, तो इससे अमेरिका को विदेशी निवेश बढ़ाने में मदद मिल सकती है. हालांकि, इस पर राजनीतिक और कानूनी चुनौतियां भी आ सकती हैं.
यह भी पढ़ें.. Meerut Murder: कर्ण पिशाचनी तंत्र से हुई सौरभ की हत्या? पुलिस के इस खुलासे ने सबको कर दिया हैरान