अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शी चिनपिंग को बताया तानाशाह, US-चीन रिश्तों में आ सकती है तल्खी!

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन बीते दिनों चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की थी. इस मुलाकात को दोनों देशों के बीच जारी तनाव को कम करने के नजरिये से देखा रहा है. वहीं, मुलाकात के एक दिन बाद ही अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान ने एक बार फिर दोनों देशों के बीच तल्खी को बढ़ा दिया है.

By Pritish Sahay | June 21, 2023 1:21 PM
an image

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को तानाशाह करार दिया है. अमेरिका के इस बयान के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि चीन के साथ उसके रिश्तों में और तल्खी आ सकती है. गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान से एक दिन पहले यानी मंगलवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात  की थी.वहीं, राष्ट्रपति बाइडेन का बयान ऐसे समय में आया है जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर हैं.

विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने की तनाव कम करने की कोशिश
गौरतलब है कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन बीते दिनो चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की थी. इस मुलाकात को दोनों देशों के बीच जारी तनाव को कम करने के नजरिये से देखा रहा है.हालांकि दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों की मुलाकात के एक दिन बाद ही अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान ने एक बार फिर तल्खी के संकेत दे दिए हैं. ऐसे में बीजिंग के साथ मीटिंग की सार्थकता पर भी सवाल उठ सकते हैं.

चीन की ओर से नहीं आई कोई प्रतिक्रिया
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की तानाशाह बाली टिप्पणी पर चीन की ओर से अभी तक किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं, इससे पहले सोमवार को राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा था कि ऐसा लगता है कि अमेरिका और चीन के बीच संबंध सही रास्ते पर हैं. उन्होंने कहा था कि एंटनी ब्लिंकन की यात्रा से रिश्तों में प्रगति भी हुआ है. वहीं चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी बैठक के नतीजे पर कहा था कि कुछ प्रगति हुई है.हालांकि ब्लिंकेन बैठक को लेकर संकेत दिया है कि और अधिक वार्ता की जरूरत है, क्योंकि कई मुद्दे पर दोनों पक्षों के बीच तल्खी जारी है.

Also Read: अमेरिका में पीएम मोदी का गबरू फैन! प्रधानमंत्री के सम्मान में पहनी उनकी तस्वीरों वाली जैकेट

अमेरिका यात्रा पर पीएम मोदी
चीन को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने जो बयान दिया है उससे इतर पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा नई इबारत लिख रही है. अपने दौरे में पीएम मोदी  विभिन्न क्षेत्र के दिग्गजों से मुलाकात कर रहे हैं. अमेरिका में आज यानी बुधवार को पीएम मोदी ने प्रमुख अमेरिकी अर्थशास्त्री प्रोफेसर पॉल रोमर, निवेशक और हेज फंड ब्रिजवॉटर एसोसिएट्स के सह-संस्थापक रे डेलियो और अमेरिका की विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों से मुलाकात की और उनके साथ विचारों का आदान-प्रदान किया. बता दें .पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के निमंत्रण पर अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर हैं.

भाषा इनपुट के साथ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version