अगर यह दौरा होता है, तो यह 2006 के बाद किसी अमेरिकी राष्ट्रपति की पहली पाकिस्तान यात्रा होगी. उस वक्त तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू. बुश ने इस्लामाबाद की यात्रा की थी. खास बात यह है कि ट्रंप ने हाल ही में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर से व्हाइट हाउस में मुलाकात भी की थी, जिससे इन अटकलों को और बल मिला.
पढ़ें: ये हैं दुनिया की सबसे ताकतवर एयरफोर्स, जो दुश्मनों को मार-मार के बना देती हैं भर्ता, भारत किस नंबर पर?
US President Trump Visit Pakistan: क्या ट्रंप का दौरा पक्का है?
हालांकि, इन दावों पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने चौंकाने वाला बयान दिया है. मंत्रालय ने साफ किया है कि उसे अमेरिकी राष्ट्रपति के किसी भी निर्धारित दौरे की जानकारी नहीं है. बावजूद इसके, यह खबर दक्षिण एशिया में तेजी से सुर्खियों में है.
इस दौरे की चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि ट्रंप ने पहले दावा किया था कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सीजफायर करवाने में भूमिका निभाई थी. इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया था.
इसे भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के 5 सबसे ताकतवर देश, जिनसे थर्राती है पूरी दुनिया; भारत है इस नंबर पर
भारत-अमेरिका संबंधों पर पाकिस्तान का असर नहीं – जयशंकर
इधर भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हाल ही में साफ किया था कि भारत-अमेरिका रिश्ते पाकिस्तान जैसे तीसरे देश की वजह से तय नहीं होते. उन्होंने ट्रंप के सीजफायर वाले दावे को भी खारिज किया था.
जयशंकर ने कहा मैं आपसे आग्रह करूंगा कि भारत-अमेरिका रिश्तों को किसी तीसरे देश के संदर्भ में देखने की जरूरत नहीं है. बड़े देश आपसी हितों और समानताओं के आधार पर रिश्ते बनाते हैं, न कि दूसरों के आधार पर. यह बयान उन्होंने एक कार्यक्रम में दिया, जिसकी रिपोर्ट IANS ने की थी.