अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रामास्वामी बन रहे लोगों की पसंद, इतिहास में पहली बार दो भारतीय आमने-सामने

देश नीति के मुद्दों पर रिपब्लिकन पार्टी की पहली प्राथमिक बहस के दौरान निक्की हेली और विवेक रामास्वामी के बीच तीखी नोकझोंक हुई. अमेरिकी इतिहास में यह पहली बार है कि दो भारतीय मूल के उम्मीदवारों ने राष्ट्रपति पद की प्राथमिक बहस के दौरान मंच साझा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2023 11:36 AM
feature

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 के लिए रिपब्लिकन पार्टी में बहस शुरू हो गयी है. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बहस में शामिल नहीं हुए हैं. आठ प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों में तीन भारतीय उम्मीदवार ऐसे हैं, जो प्रमुख उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. ये हैं- निक्की हेली, विवेक रामास्वामी और हर्षवर्धन सिंह. हालांकि, हर्षवर्धन अभी तक बहस का हिस्सा नहीं बन पाये हैं, लेकिन वह लगातार ट्रंप और रामास्वामी के खिलाफ अपने अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं. गुरुवार को प्राथमिक बहस के दौरान विवेक रामास्वामी अनुभवी प्रतिद्वंद्वियों को मात देते नजर आये.

रामास्वामी के विपरीत निक्की हेली भी पीछे नहीं हैं. विदेश नीति के मुद्दों पर रिपब्लिकन पार्टी की पहली प्राथमिक बहस के दौरान निक्की हेली और विवेक रामास्वामी के बीच तीखी नोकझोंक हुई. अमेरिकी इतिहास में यह पहली बार है कि दो भारतीय मूल के उम्मीदवारों ने राष्ट्रपति पद की प्राथमिक बहस के दौरान मंच साझा किया. पहली बहस में रामास्वामी की लोकप्रियता बढ़ गयी है. उन्हें ट्रंप का समर्थन भी मिला है. हालांकि, हेली अन्य रिपब्लिकन उम्मीदवारों की तुलना में रैंकिंग में नीचे हैं.

उपराष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ सकते हैं रामास्वामी : विवेक रामास्वामी ने संकेत दिया है कि यदि वह उम्मीदवारी नहीं प्राप्त कर पाते हैं, तो वह उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ सकते हैं. रामास्वामी का मानना है कि वह केवल राष्ट्रपति के रूप में ही अमेरिका को फिर से एकजुट कर सकते हैं. कहा कि यदि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तीसरी बार उम्मीदवारी हासिल करते हैं, तो वह उनके साथ उपराष्ट्रपति के रूप में काम कर सकते हैं.

गूगल पर सर्वाधिक सर्च

‘फॉक्स न्यूज’ के अनुसार, विवेक रामास्वामी पहले रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद की बहस के लिए गूगल पर सबसे अधिक खोजे जाने वाले जीओपी उम्मीदवार रहे. उनके बाद उनकी साथी भारतीय अमेरिकी निक्की हेली थीं.

कौन हैं विवेक रामास्वामी

विवेक रामास्वामी (38) ‘वोक इंक’ किताब के लेखक हैं. किताब लिखने से पहले फार्मास्यूटिकल्स और बायोटेक कंपनी की स्थापना कर उन्होंने लाखों डॉलर कमाये, जिसने उन्हें दक्षिणपंथी राजनीति के मानचित्र पर ला खड़ा किया.

पांच नवंबर, 2024 को होने वाले हैं अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव

रिपब्लिक पार्टी का राष्ट्रपति पद का प्राथमिक चुनाव अगले साल जनवरी में

रामास्वामी की लोकप्रियता रेटिंग बढ़ी

विवेक रामास्वामी 28%

रॉन डेसेंटिस 27%

माइक पेंस 13%

निक्की हेली 07%

08 उम्मीदवार हैं रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति बनने की रेस में

03 भारतीय-अमेरिकी मूल के उम्मीदवार ट्रंप को दे रहे हैं कड़ी टक्कर

डोनाल्ड ट्रंप बनना चाहते हैं रामास्वामी

विवेक रामास्वामी अमेरिका का अगला डोनाल्ड ट्रंप बनना चाहते हैं. ब्रिटिश अभिनेता और पॉडकास्ट होस्ट रसेल ब्रांड के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, मैं 2015 में ट्रंप के मुकाबले आज के डोनाल्ड ट्रंप के समान हूं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version