न्यूक्लियर जंग के मुहाने पर दुनिया! समंदर की गहराइयों में किसकी बादशाहत– अमेरिका या रूस?

Us Russia Nuclear Submarines: ट्रंप के बयान पर रूस की 'Dead Hand' धमकी, अमेरिका ने तैनात की दो न्यूक्लियर सबमरीन. जानें US-Russia की पनडुब्बी ताकत और बढ़ते खतरे की पूरी कहानी.

By Govind Jee | August 3, 2025 8:52 AM
an image

Us Russia Nuclear Submarines: अमेरिका और रूस के बीच रिश्तों में फिर से तनाव बढ़ गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रूस को लेकर दिए गए बयान के बाद हालात और बिगड़ते नजर आ रहे हैं. ट्रंप ने रूस की अर्थव्यवस्था को ‘Dead Economy’ बताया था, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने अमेरिका को ‘Dead Hand’ नामक परमाणु रणनीति की चेतावनी दे डाली. इस बयान के बाद अमेरिका ने शुक्रवार को दो न्यूक्लियर सबमरीन को रणनीतिक स्थानों पर तैनात कर दिया.

मेदवेदेव की धमकी, ‘हमारे पास Dead Hand है’

मेदवेदेव ने साफ कहा कि रूस के पास ऐसी प्रणाली है जो परमाणु युद्ध की स्थिति में ऑटोमैटिक जवाबी हमला कर सकती है, चाहे नेतृत्व खत्म ही क्यों न हो. ‘डेड हैंड’ नाम की इस प्रणाली को शीत युद्ध के समय तैयार किया गया था.

रूस का पलटवार, हमारी पनडुब्बियां ज्यादा

अमेरिका की तैनाती के जवाब में रूस के वरिष्ठ सांसद विक्टर वोडोलात्स्की ने कहा है कि हमारी न्यूक्लियर सबमरीन की संख्या अमेरिकी पनडुब्बियों से कहीं ज्यादा है. ट्रंप जिन पनडुब्बियों को रूस के पास भेज रहे हैं, वे पहले से ही हमारी नजर में हैं.

पढ़ें: बलूचिस्तान ने ट्रंप को चेताया, तेल और खनिज हमारे हैं, पाकिस्तान झूठा दावा कर रहा

कितनी न्यूक्लियर सबमरीन हैं रूस और अमेरिका के पास?

GlobalFirePower (2025) के अनुसार, अमेरिका के पास करीब 70 और रूस के पास लगभग 63–64 सबमरीन हैं. अमेरिका के पास 14 ओहायो क्लास बैलिस्टिक मिसाइल सबमरीन (SSBN) हैं, जिनमें हर एक में 20 सबमरीन लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल (SLBM) लगी होती हैं. ये सबमरीन बेहद स्टील्थी होती हैं और 15 साल तक मेजर रिपेयर की जरूरत नहीं पड़ती. इसके अलावा अमेरिका के पास 24 वर्जीनिया क्लास, 3 सीवुल्फ क्लास, और कम से कम 24 लॉस एंजेलिस क्लास फास्ट अटैक सबमरीन (SSN) भी हैं. 

वहीं रूस के पास 8 बोरेई क्लास SSBN हैं, जिनमें 16 बुलावा मिसाइल और 6 टॉरपीडो लॉन्चर लगे होते हैं. इसके अलावा 6 डेल्टा-IV क्लास भी सेवा में हैं. रूस की फास्ट अटैक सबमरीन में 4 यासेन क्लास और 5 अकुला क्लास शामिल हैं, जो अपने स्टील्थ और मारक क्षमता के लिए जानी जाती हैं.

Us Russia Nuclear Submarines: युद्ध की आशंका बढ़ी?

दोनों देश परमाणु हथियारों से लैस सबमरीन को समुद्रों में तैयार रख रहे हैं. ये ‘बूमर’ सबमरीन दुनिया की सबसे खतरनाक और गुप्त हथियार प्रणाली मानी जाती हैं. अमेरिका और रूस की ओर से जारी ये ताजा गतिविधियां वैश्विक सुरक्षा को नई चिंता दे रही हैं.

इसे भी पढ़ें: ज्वालामुखी में जबरदस्त विस्फोट, 18 KM तक फैली राख की चादर, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version