ट्रंप ने कहा- भारत अच्छा ट्रेड पार्टनर नहीं
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर निशाना साधते हुए कहा, भारत एक अच्छा व्यापारिक साझेदार नहीं रहा है और वह अगले 24 घंटों में इस दक्षिण एशियाई देश पर शुल्क को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाएंगे. ट्रंप ने ‘सीएनबीसी स्क्वॉक बॉक्स’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘भारत के बारे में लोग जो कहना पसंद नहीं करते, वह यह है कि वह सबसे ज्यादा शुल्क लगाने वाला देश है. उसका शुल्क किसी भी देश से ज्यादा है. हम भारत के साथ बहुत कम व्यापार करते हैं क्योंकि उसके शुल्क बहुत ज्यादा हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत एक अच्छा व्यापारिक साझेदार नहीं रहा है। वह हमारे साथ काफी व्यापार करता है, लेकिन हम उसके साथ व्यापार नहीं करते. इसलिए हमने 25 प्रतिशत शुल्क पर समझौता किया, लेकिन मुझे लगता है कि मैं अगले 24 घंटों में इसे काफी बढ़ा दूंगा, क्योंकि वे रूस से कच्चा तेल खरीद रहे हैं. वे जंगी मशीन को ईंधन मुहैया करा रहे हैं. और अगर वे ऐसा करने जा रहे हैं, तो मुझे खुशी नहीं होगी.’’
रूसी ऊर्जा खरीदने वाले सभी देशों पर ट्रंप लगाएंगे 100% टैरिफ
चीन सहित रूसी ऊर्जा खरीदने वाले सभी देशों पर 100% टैरिफ लगाने के बारे में पूछे जाने पर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मैंने कभी प्रतिशत नहीं कहा, लेकिन हम इसका एक बड़ा हिस्सा लगाएंगे. हम देखेंगे कि अगले कुछ समय में क्या होता है.”
भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाने की बात फिर दोहराई
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर बयान दे दिया है. उन्होंने कहा, “…यह बाइडेन का युद्ध है, और हम इससे बाहर निकलने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. दरअसल, मैंने पिछले पांच महीनों में पांच युद्ध रोके हैं, और सच कहूं तो मैं चाहता हूं कि यह छठा युद्ध हो… बाकी युद्धों को मैंने कुछ ही दिनों में रोक दिया, लगभग सभी को, जिनमें भारत और पाकिस्तान भी शामिल हैं. और मैं पूरी सूची पर जा सकता हूं, लेकिन आप भी इस सूची को मेरी तरह ही जानते हैं.”
ये भी पढ़ें: ट्रंप की मनमानी का असर अमेरिकी फेडरल बैंक पर पड़ा, जानिए कौन हैं इस्तीफा देने वाली गवर्नर एड्रियान कुग्लर