ट्रंप का एक और स्ट्राइक, अमेरिका से बाहर बनी फिल्मों पर लगाया 100% टैरिफ

US Tariff On Movies: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आगामी चुनावों से पहले एक बड़ा और विवादास्पद ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि अब विदेशों में बनी हर फिल्म पर अमेरिका में 100% टैरिफ लगाया जाएगा. यह घोषणा उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर की, जिसमें उन्होंने विदेशी फिल्मों को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया और इसे "प्रोपेगेंडा और मैसेजिंग का हथियार" कहा.

By Ayush Raj Dwivedi | May 5, 2025 7:14 AM
an image

US Tariff On Movies: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और आगामी चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने एक विवादास्पद घोषणा करते हुए कहा है कि विदेशों में निर्मित सभी फिल्मों पर अमेरिका में 100% टैरिफ लगाया जाएगा. उन्होंने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “ट्रुथ सोशल” के माध्यम से दी.

ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा कि उन्होंने अमेरिकी वाणिज्य विभाग (डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स) और व्यापार प्रतिनिधि (यू.एस. ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव) को निर्देश दिए हैं कि वे इस टैरिफ को लागू करने की प्रक्रिया तुरंत शुरू करें. उन्होंने विदेशी फिल्मों को “राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा” बताया और दावा किया कि यह सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि “प्रोपेगेंडा और मैसेजिंग” का एक साधन है.

ट्रंप ने कहा, “अमेरिका की फिल्म इंडस्ट्री बहुत तेजी से खत्म हो रही है। विदेशी सरकारें हमारे फिल्म स्टूडियो को आकर्षक प्रस्ताव देकर अमेरिका से बाहर ले जा रही हैं. यह हमारे लिए एक रणनीतिक हमला है और मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा.”

चीन ने घटाया अमेरिकी फिल्मों का कोटा

ट्रंप के इस ऐलान के कुछ ही हफ्तों पहले चीन ने अमेरिका की टैरिफ नीति के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए अपने देश में अमेरिकी फिल्मों के लिए तय कोटा में कटौती कर दी थी. चीन के फिल्म प्रशासन ने कहा था कि “टैरिफ का दुरुपयोग” चीनी दर्शकों के बीच अमेरिकी फिल्मों की लोकप्रियता को कम करेगा. गौरतलब है कि चीन, अमेरिका के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा फिल्म बाजार है. हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में वहां की घरेलू फिल्मों ने हॉलीवुड को कड़ी टक्कर दी है.

हॉलीवुड स्टूडियोज पर असर

ट्रंप की इस नीति का सीधा असर अमेरिका की बड़ी फिल्म कंपनियों पर पड़ सकता है. वॉल्ट डिज़नी, पैरामाउंट ग्लोबल और वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी जैसी कंपनियां पहले से ही महामारी के बाद आर्थिक संकट से जूझ रही हैं. ऐसे में 100% टैरिफ विदेशी फिल्मों पर लगाने से अंतरराष्ट्रीय सहयोग, वितरण और कमाई पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version