US Warning to Iran: ईरान और अमेरिका में एक बार फिर ठन गई है. ईरान ने परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पत्र के जवाब में अमेरिका के साथ सीधी बातचीत को खारिज कर दिया है. तेहरान की ओर से इस दो टूक जवाब से अमेरिकी राष्ट्रपति काफी गुस्से में हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने एनबीसी न्यूज को दिए टेलीफोनिक इंटरव्यू में कहा कि अगर ईरान परमाणु कार्यक्रम को लेकर समझौता नहीं करता है तो बमबारी होगी. ईरान के खिलाफ प्रतिबंध लगाए जाएंगे. अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तेहरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम पर चिंता जताते हुए हाल ही में ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामनेई को पत्र भेजा था.
संबंधित खबर
और खबरें