USA Election: जेडी वेंस का हैरिस पर तंज,निःसंतान महिलाओं का देश में नहीं कोई योगदान
USA Election: 2021 में जे डी वेंस द्वारा निः संतान डेमोक्रेट्स के ऊपर की गई टिप्पणी अब उनके गले की फांस बन चुकी है. उन्होंने राष्ट्रपति उम्मीदवार हैरिस पर सीधे निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें देश चलाने का कोई हक नहीं.
By Suhani Gahtori | July 26, 2024 4:56 PM
USA Election: रिपब्लिक पार्टी के उप राष्ट्रपति उम्मीदवार जे डी वेंस द्वारा 2021 में टी वी इंटरव्यू के दौरान दिया गया बयां एक बार फिर सुर्खियों में है. उन्होंने राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस पे सीधा निशाना साधते हुए कहा था कि जो महिलाएं निःसंतान है उन्हें देश चलाने की कोई प्रत्यक्ष हिस्सेदारी नहीं मिलनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा जिन महिलाओं की जिंदगी खुद दयनीय है ,वो देश की स्थित भी दयनीय बना देंगी. वेंस ने यहां तक कहा कि जिन लोगों की संतान है उनके वोट की ज्यादा कीमत होनी चाहिए निःसंतान लोगों की तुलना में.
कमला के परिवार की प्रतिक्रिया
कमला हैरिस के पति डॉग एम्हॉफ ओर उनकी पहली पत्नी क्रिस्टीन एम्हॉफ से दो बच्चे हैं – कोल और ऐला. वेंस के इस बयान का विरोध खुद क्रिस्टीन एम्हॉफ ने किया उन्होंने कहा पिछले दस सालों से जब कोल और ऐला किशोर थे तबसे कमला सह-अभिभावक की भूमिका निभा रही हैं. मुझे अपना परिवार बहुत प्यारा है और में अपने आपको भाग्यशाली मानती हूं कि कमला हमारी जिंदगी में हैं. जबकी हैरिस की सौतेली बेटी ऐला ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल में लिखा कि मैं अपने तीनों माता पिता को प्यार करती हूं, और कोई कैसे निःसंतान हो सकता है जब उसके कोल और मेरे जैसे बच्चे हो.
वेंस का बयान बेबुनियाद – जेनिफर एनिस्टन
वेंस के इस बयान की जम कर आलोचना हो रही है, कई प्रसिद्ध सितारे भी कमला के समर्थन में सामने आए. उन में से एक हैं जेनिफर एनिस्टन जो खुद इनफर्टिलिटी से जूझ रही हैं और इनकी इस बारे में जागरूकता फैलाने मे महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने वेंस के इस बयान को बुनियादहीन बताया और कहा कि उन्हें रिपब्लिक पार्टी के उप राष्ट्रपति उम्मीदवार से ऐसी उम्मीद नहीं थी.
अगर अमेरिका का इतिहास देखा जाए तो वहां आज तक कोई राष्ट्रपति महिला नहीं बनी , और अगर कमला नवंबर में होने वाला चुनाव जीत जाती हैं तो वह अमेरिका की पहली महिला तथा अफ्रीकी भारतीय मूल की राष्ट्रपति होंगी.