Video : कोलंबिया के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिगुएल उरीबे को मारी गई 3 गोली, एक सिर पर लगी

Video : कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में हुई फायरिंग का वीडियो सामने आया है. यहां रैली के दौरान सीनेटर को गोली मारी गई. उरीबे कोलंबिया के राष्ट्रपति पद के चुनाव के संभावित उम्मीदवार हैं. देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | June 8, 2025 10:19 AM
an image

Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हे रहा है. इस वीडियो में वह क्षण कैद हो गया जब अगले वर्ष होने वाले कोलंबियाई राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार मिगुएल उरीबे टर्बे को बोगोटा में एक रैली के दौरान गोली मार दी गई. एएफपी ने पैरामेडिक्स के हवाले से बताया कि 39 वर्षीय दक्षिणपंथी विपक्षी सीनेटर को तीन बार गोली मारी गई. दो बार सिर में और एक बार घुटने में. बताया जा रहा है कि राजधानी बोगोटा में शनिवार को एक चुनाव प्रचार अभियान रैली के दौरान हथियारबंद बदमाशों ने सांसद मिगुएल उरीबे टर्बे को गोली मार दी. इससे वह घायल हो गए. देश के ऊपरी सदन सीनेट के सदस्य उरीबे अगले साल होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के संभावित प्रत्याशी हैं. देखें वीडियो.

सिर पर गोली मारी गई उरीबे को

उरीबे की पार्टी ‘डेमोक्रेटिक सेंटर’ ने एक बयान जारी कर इस घटना को ‘‘हिंसा का अस्वीकार्य कृत्य’’ बताया. उनकी पार्टी ने बताया कि यह घटना फोंटिबोन के एक पार्क में हुई जब हथियारबंद हमलावरों ने सांसद को पीछे से गोली मार दी. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में खून से लथपथ उरीबे को कई लोगों द्वारा पकड़े देखा जा सकता है. संभवत: उनके सिर पर चोट आई है. अभी तक सीनेटर की हालत के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है.

कोलंबिया के राष्ट्रपति पद के चुनाव के संभावित उम्मीदवार हैं उरीबे

बोगोटा के मेयर कार्लोस गैलन ने ‘एक्स’ पर ‘पोस्ट’ साझा कर बताया कि संदिग्ध हमलावर को पकड़ लिया गया है लेकिन संघीय सरकार ने कहा कि इस हमले के जिम्मेदार लोगों को पकड़ने के लिए इनाम घोषित किया गया है. उरीबे एक दक्षिणपंथी सीनेटर हैं और उनकी मां एक पत्रकार थीं. उनकी मां की एक आपराधिक गिरोह ने अपहरण करने के बाद हत्या कर दी थी. उरीबे को मई 2026 में होने वाले कोलंबिया के राष्ट्रपति पद के चुनाव का संभावित उम्मीदवार माना जा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version