खालिस्तानी समर्थकों ने किया प्रदर्शन, बढ़ाई गई भारतीय वाणिज्य दूतावास की सुरक्षा

भारत और कनाडा के रिश्तों में तल्खी लगातार बढ़ती जा रही है. दोनों देशों के बीच उपजा यह तनाव फिलहाल कहीं से भी कम होता नजर नहीं आ रहा है. इस बीच कई खालिस्तान समर्थकों ने आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

By Pritish Sahay | April 17, 2024 1:05 PM
an image

भारत और कनाडा के रिश्तों में तल्खी लगातार बढ़ती जा रही है. दोनों देशों के बीच उपजा यह तनाव फिलहाल कहीं से भी कम होता नजर नहीं आ रहा है.दोनों देश एक दूसरे के शीर्ष राजनयिकों को पहले ही निष्कासित कर चुके हैं. इस बीच कई खालिस्तान समर्थकों ने आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. बीते दिनों कई खालिस्तानी समर्थकों ने निज्जर की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के साथ-साथ उन्होंने खालिस्तानी झंडे लहराए और नारेबाजी की. भीड़ ने भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर भी प्रदर्शन किया. प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय दूतावास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version