मंगलवार को वियतनामी नेशनल असेंबली ने इस संबंध में जनसंख्या अध्यादेश में संशोधन को मंजूरी दे दी. इससे पहले तक वहां एक या दो बच्चों तक की सीमा निर्धारित थी, जिसे अब हटा दिया गया है. अब दंपत्ति यह तय करने के लिए स्वतंत्र हैं कि वे कितने बच्चे चाहते हैं और उनके बीच कितना अंतर होना चाहिए.
वियतनाम की सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि यह नीति परिवर्तन देश की जनसंख्या प्रबंधन रणनीति में एक बड़ा मोड़ माना जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दाओ हांग लान ने कहा कि यह निर्णय जनसंख्या में गिरावट और जन्म दर में असंतुलन जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए उठाया गया है.
इसे भी पढ़ें: बकरीद पर नहीं होगी कुर्बानी, सरकार ने लगाई रोक, घर में घुसकर भेड़ें जब्त कर रही पुलिस, देखें वीडियो
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, वियतनाम की कुल प्रजनन दर 2024 में प्रति महिला सिर्फ 1.91 बच्चों तक गिर गई है, जबकि जनसंख्या स्थिर बनाए रखने के लिए कम से कम 2.1 की दर जरूरी मानी जाती है. इस बदलाव का उद्देश्य इस “रिप्लेसमेंट रेट” को फिर से हासिल करना है, ताकि भविष्य में वर्किंग पॉपुलेशन की कमी से देश को नुकसान न उठाना पड़े. इस नई नीति से सरकार को उम्मीद है कि लोग परिवार बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित होंगे और देश की सामाजिक-आर्थिक संरचना पर मंडरा रहे संकट कुछ हद तक टल सकेंगे.
इसे भी पढ़ें: इमरान खान की पत्नी के पीछे क्यों पड़े असीम मुनीर? सामने आई बहुत बड़ी सच्चाई
इसे भी पढ़ें: यूक्रेन को मिल रही पश्चिमी ताकत, ब्रिटेन देगा 1 लाख ड्रोन, जर्मनी भेजेगा लंबी दूरी की मिसाइलें