Viral Video: बीच सड़क पर दो ग्राउंडहॉग में छिड़ गई फाइट, दो पैरों पर खड़े होकर करने लगे बॉक्सिंग
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि बीच सड़क पर फाइटिंग चल रही है. सोशल मीडिया पर वीडियो को हजारों लोगों ने देखा है. कई यूजर्स अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं.
By Pritish Sahay | May 11, 2025 5:07 PM
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बीच सड़क पर दो ग्राउंड हॉकी के बीच लड़ाई का सीन दिख रहा है. दोनों एक दूसरे को पीछे धकेलने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच दोनों बॉक्सिंग भी करते नजर आ रहे हैं. दोनों जानवरों की लड़ाई इस कदर छिड़ी की रास्ते से गुजरने वाले लोग भी अपने वाहन रोककर लड़ाई देखने में लगे है.
वायरल हो रहा वीडियो
इस लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. गिलहरी की तरह दिखने वाले ग्राउंडहॉग दो पैरों पर खड़े होकर एक दूसरे से फाइट कर रहे हैं. कभी सूमो फाइटिंग के अंदाज में दोनों एक दूसरे को पीछे धकेलने की कोशिश में लगे हैं. कभी पंच मारते नजर आ रहे हैं. लोगों ने इसकी फाइट को खूब इंजॉय किया है. देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है.
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) May 11, 2025
कई यूजर्स ने किया कमेंट
इस वीडियो को अब तक 70.7K यूजर्स ने देख लिया है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से हैंडल पर @AMAZlNGNATURE की आईडी से पोस्ट किया गया है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा ‘दोनों किसी मादा के लिए झगड़ रहे है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘लड़ाई खत्म हो गई है दोस्ती शुरु’, एक और यूजर ने लिखा दो किलोमीटर जाम लग गया है… कब खत्म होगी फाइटिंग.