Viral Video: भैंसे की दरियादिली! बचाई कछुए की जान, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो खूब तेजी से वायरल हुआ है. वीडियो में दिख रहा है जानवरों में भी दूसरे जानवर की मदद का जज्बा होता है. विपरीत परिस्थिति में देखकर वे आगे बढ़ते हैं और पीड़ित की मदद करते हैं.
By Pritish Sahay | April 9, 2025 9:34 AM
Viral Video: सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक भैंस ने कछुए की जान बचाई है. सोशल मीडिया पर भैंसे की इस उदारता और परोपकार की भावना की खूब तारीफ हो रही है. कछुए को बचाने के बाद भैंसा सीधा तनकर खड़ा नजर आ रहा है, कछुए को बचाकर वो बड़ा गर्वित महसूस कर रहा है.
ऐसे बचाई कछुए की जान
वीडियो में दिख रहा है कि काफी देर से एक कछुआ उलट गया था. वो सीधा नहीं हो पार रहा था. इतने में एक भैंस की नजर उसपर पड़ती है. भैंसा शायद कछुआ की तकलीफ समझ जाता है. वो दौड़कर उसके पास आता है और अपने सींगों से उसे सीधा कर देता है. अपनी इस मदद से भैंस बड़ा गर्वित महसूस करता नजर आ रहा है.
वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. इस वीडियो को कई यूजर्स ने लाइक किया है. अब तक वीडियो को करीब डेढ़ लाख लोग देख चुके हैं. कई लोगों ने कमेंट भी किया है.
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) April 8, 2025
यूजर्स ने किया कमेंट
कई यूजर्स ने वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा ‘कछुए को बचाने के बाद भैंस बहुत गर्वित दिख रहा था.’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘यह देखकर बहुत खुशी हुई!’ एक और यूजर ने लिखा ‘सभी को दोस्त की जरूरत होती है.’कई लोगों ने इमोजी बनाकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.