Viral Video: शेर से भिड़ गए दो-दो बाज, छिड़ी भयंकर जंग, कौन जीता मुकाबला? देखिए वायरल वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शेर और बाज के बीच जंग छिड़ी है. अपनी बेमिसाल ताकत से शेर बाज पर हमला करता नजर आ रहा है. वहीं बाज अपनी तेजी और फुर्ती से बच जा रहा है. जंगल के राजा और आसमान के बादशाह की जंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
By Pritish Sahay | March 17, 2025 4:43 PM
Viral Video: जंगल के राजा शेर के साथ दो बाजों की खूनी जंग छिड़ गई. शेर अपने ताकतवर जबड़ों से बाजों को चबा जाने के लिए उन पर लगातार हमला करता रहा. वहीं, अपनी बेमिसाल उड़ान क्षमता और फुर्ती से बाज न सिर्फ बचते रहे, बल्कि शेर पर पलटवार भी करते रहे. काफी देर तक जंगल के राजा और आसमान के बादशाह में जंग होती रही. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो में दिख रहा है कि बाज को काबू में करने के लिए शेर बहुत ऊंची छलांग लगाता है, लेकिन अपनी फुर्ती से बाज उसके चंगुल में आने से बच जाता है. इसके बाद बाज भी शेर पर पलटवार करता है. एक अन्य बाज भी अपने साथी को खतरे में देख शेर पर टूट पड़ता है. काफी देर तक यह जंग चलती है. बाज भी शेर से हारने को तैयार नहीं थे.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को @atensnut नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ है. इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट भी किया है. हालांकि कई यूजर्स इसे एआई वीडियो बता रहे हैं. वहीं कई यूजर्स ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा ‘प्रकृति क्रूर है लेकिन सुंदर है’.