Viral Video: कंपनी ने कर्मचारियों को दिया 70 करोड़ रुपए का छप्परफाड़ बोनस, वीडियो वायरल

Viral Video: इस ऑफर ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा. जहां कुछ ने कंपनी की उदारता की सराहना की, वहीं कुछ ने इसे अपमानजनक बताते हुए इसकी आलोचना की.

By Aman Kumar Pandey | January 31, 2025 9:49 AM
feature

Viral Video: गला काट प्रतियोगिता के इस दौर में, कंपनियां अपने कर्मचारियों को आकर्षित करने और उनके साथ बने रहने के लिए कई अनोखे तरीके अपना रही हैं. इनमें बोनस के रूप में घर, कार, उपहार, और नकद शामिल हैं. इसी कड़ी में, चीन की एक क्रेन कंपनी ने अपने कर्मचारियों को एक अनोखा ऑफर दिया, जिसने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी.

हेनान माइनिंग क्रेन कंपनी लिमिटेड ने अपने कर्मचारियों को 70 करोड़ रुपये (11 मिलियन डॉलर) के नोटों का ढेर टेबल पर रखकर 15 मिनट में जितना गिन सकें, उतना उठाने का मौका दिया. शर्त यह थी कि गिनने का समय केवल 15 मिनट होगा और गिनी हुई राशि कर्मचारियों का वार्षिक बोनस मानी जाएगी.

इस घटना का वीडियो चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Douyin और Weibo पर वायरल हुआ और बाद में इंस्टाग्राम व एक्स पर भी छा गया. वीडियो में कर्मचारी बड़ी सी टेबल पर रखे नोटों को गिनते और इकट्ठा करते नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक व्यक्ति ने 15 मिनट में 100K युआन (करीब 12.07 लाख रुपये) गिनने में सफलता पाई.

इस ऑफर ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा. जहां कुछ ने कंपनी की उदारता की सराहना की, वहीं कुछ ने इसे अपमानजनक बताते हुए इसकी आलोचना की. एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, “मेरी कंपनी भी ऐसा करती है, लेकिन पैसे की जगह काम का ढेर देती है.” वहीं, दूसरे ने कहा, “कागजी कार्रवाई का ऐसा बोनस तो मैं भी चाहता हूं.” 

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब हेनान माइनिंग क्रेन कंपनी ने अपने अनोखे बोनस से सुर्खियां बटोरी हों. 2023 में भी कंपनी ने अपने वार्षिक समारोह में नकद राशि बांटकर चर्चा में आई थी.

इसे भी पढ़ें: प्रेमिका को मनाने रेल की पटरी पर बैठा युवक तभी आई ट्रेन, जानें कैसे बची जान? देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version