Viral Video : नाच–नाच के चोरी करता है ये चोर, वीडियो देखकर नहीं रुकेगी हंसी

Viral Video : स्कूल में चोरी से पहले चोर का जबरदस्त डांस वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर आप भी कहेंगे वाह क्या बात है. देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | June 4, 2025 3:48 PM
an image

Viral Video : स्कूल में घुसकर डांस कौन् कर रहा है? अरे ये कोई और नहीं बल्कि चोर है. जी हां आपने सही सुना. आइए आपको बताते हैं पूरी बात. दरअसल, खबर ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया की है. यहां एक व्यक्ति ने स्कूल में चोरी से पहले शानदार मूव्स किया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. यह घटना कथित तौर पर 23 अप्रैल को सुबह 1:10 बजे (स्थानीय समय) सनबरी, विक्टोरिया के एक स्कूल में हुई. हालांकि, घटनास्थल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके कारण नाचने वाला चोर सुर्खियों में आ गया. देखें वीडियो.

सीसीटीवी फुटेज में चोर को सिल्वर होल्डन कमोडोर के पास खड़े देखा गया. लाल और काले रंग की हुडी, लाल हेडबैंड, नीले दस्ताने और काले रंग के रनिंग शूज पहने हुए, वह व्यक्ति कार से उतरा. वह सीधे स्कूल में नहीं  गया बल्कि सड़क पर कुछ डांस मूव्स करने के बाद उसने चोरी की. उसने थोड़ा डांस किया और फिर अपने काम पर लग गया. रिपोर्ट के अनुसार, वह स्कूल में घुसा और तीन लैपटॉप के अलावा एक प्रोजेक्टर चुराकर ले गया. चोरी किए गए सामान की कीमत 5,000 डॉलर (4,29,739 रुपये) से ज्यादा है.

पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है. पुलिस फुटेज जारी करने के बाद लोगों से डांसिंग लुटेरे की पहचान करने में मदद मांग रही है. पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि अगर उसके पास कोई जानकारी है तो वह क्राइम स्टॉपर्स से 1800 333 000 पर संपर्क करें या ऑनलाइन रिपोर्ट करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version