Viral Video: अपने अंडे से रही थी एक मां… चलने लगा ट्रैक्टर, फिर जो हुआ- दिल को छू लेगा वीडियो

Viral Videl: वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपनी खेत की तैयारी के लिए जमीन समतल कर रहा है. वह खेती में उपयोग होने वाला ट्रैक्टर लेकर आगे बढ़ता है तो क्या देखता है कि एक चिड़िया अपने अंडे से रही है.

By AmleshNandan Sinha | June 2, 2025 9:49 PM
an image

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को कुछ ही घंटों में लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है. कई लोगों ने वीडियो को शेयर भी किया है. वीडियो में मानवता का बड़ा नमूना देखने को मिलेगा. लोग वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं कि कैसे एक शख्स ने चिड़िया के अंडे की हिफाजत की और उन्हें टूटने से बचा लिया.

ट्रैक्टर से कुचलने से बच गए अंडे

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपनी खेत की तैयारी के लिए जमीन समतल कर रहा है. वह खेती में उपयोग होने वाला ट्रैक्टर लेकर आगे बढ़ता है तो क्या देखता है कि एक चिड़िया अपने अंडे से रही है. जैसे ही वाहन नजदीक आता है चिड़िया अपने तीन अंडे खेत में ही छोड़कर उड़ जाती है. हालांकि, उस शख्स ने अंडो पर गाड़ी नहीं चढ़ाई और अंडों को खेत के किनारे एक जगह शिफ्ट कर दिया.

चिड़िया के लिए रखा दाना और पानी

वीडियो में आगे देख सकते हैं कि उस शख्स ने अंडों के ऊपर एक छोटी से छत बना दी. इतना ही नहीं शख्स ने वहां दो कटोरे रखे और एक में पानी और दूसरे में दाना भी रखा. चिड़िया अपने अंडे ढूढते हुए वहीं आई और कुछ दिनों तक उनको सेती रही. उसके बाद उसमें से तीन छोटे-छोटे बच्चे निकले. चिड़िया बोल तो नहीं सकती, लेकिन उसने अपने दिल से उस शख्स को खूब दुआ दी होगी.

यूजर्स कर रहे कमेंट

इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर नेचर इन अमेंजिंड एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है. तीन घंटे में ही इस वीडियो को 2 लाख से अधिक लोगों ने देखा. कमेंट में कुछ यूजर्स ने लोगों से शाकाहारी बनने की सलाह दी. उसका मानना है कि अंडे नहीं खाने चाहिए. उसने लिखा, ‘हां, जब मानवता के पास इतना भोजन हो कि वह अंडों को छोड़ दे.’ आप भी ये वीडियो देखें.

ये भी पढ़ें…

Viral Video: उसैन बोल्ट से भी तेज दौड़ा यह सांप! नहीं देखी होगी इतनी स्पीड, वायरल हो रहा वीडियो

Earthquake In Pakistan: भूकंप से कांप उठा पाकिस्तान, कराची में महसूस किए गए लगातार दो झटके

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version