Viral Video : बेटी को बचाने के लिए समुद्र में कूद गया बाप, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

Viral Video : डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, पिता ने लगभग 20 मिनट तक समुद्र में अपनी बेटी को पानी में तैरते हुए संभाले रखा. इसके बाद डिज़्नी क्रूज लाइन की टीम लाइफबोट लेकर उन्हें बचाने पहुंची. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें क्या नजर आया वीडियो में ऐसा की हर कोई कर रहा है तारीफ.

By Amitabh Kumar | July 3, 2025 12:53 PM
an image

Viral Video : 29 जून को डिज़्नी ड्रीम क्रूज पर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. यहां बहामास और फ्लोरिडा के बीच समुद्र में एक छोटी बच्ची जहाज से नीचे गिर गई. उसकी जान बचाने के लिए उसके पिता तुरंत पानी में कूद गए. यह घटना वीडियो में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई. वीडियो देखकर यूजर पिता की जमकर तारीफ कर रहे हैं. शुरुआती रिपोर्टों और यात्रियों के अनुसार, बच्ची जहाज के डेक 4 से गिरी, जहां एक वॉकिंग ट्रैक है. किनारे ट्रांसपेरेंट सिक्योरिटी बैरियर लगे होते हैं. देखें वायरल वीडियो आप भी.

बच्ची जहाज से नीचे गिर गई जिसके बाद पिता भी समुद्र में कूदे

यात्री मैरी ऐन सदरलैंड ने बताया, “एक छोटी बच्ची जहाज से नीचे गिर गई और उसके पिता उसे बचाने के लिए कूद पड़े.” उन्होंने कहा, “शायद पिता ने बच्ची को रेलिंग पर बैठाया था.” वहीं एक अन्य यात्री ने उस टेंशन से भरे क्षण को याद किया और बताया, “बच्ची के गिरते ही उसके पिता भी तुरंत पीछे कूद गए. घटना के तुरंत बाद लाउडस्पीकर पर आवाज आई, ‘एमओबी (समुद्र में आदमी गिरा) पोर्ट साइड!!’ उन्होंने कहा, “शुक्र है कि डिज़्नी क्रूज लाइन की रेस्क्यू टीम तुरंत एक्टिव हो गई और दोनों को सुरक्षित बचा लिया गया.”

अचानक “Mr. M.O.B” की घोषणा हुई

जहाज के इंटरकॉम पर अचानक “Mr. M.O.B” की घोषणा हुई, जो कि “समुद्र में आदमी गिरा है” का संकेत होता है. यह सुनते ही क्रू मेंबर्स ने तुरंत बचाव अभियान शुरू कर दिया.

मामले की जांच जारी

बच्ची के गिरने की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है. डिज़्नी क्रूज़ लाइन ने अभी तक यह नहीं बताया है कि बच्ची सुरक्षा के लिए बनी रेलिंग को पार कर कैसे गिरी, जिसे ऐसे हादसों से बचाने के लिए ही बनाया गया है. अच्छी बात यह है कि पिता और बेटी दोनों सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version