Viral Video: नहीं देखा होगा इतना बड़ा सांप..! देखकर कांप जाएगी रूह, वायरल हो रहा वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक एनाकोंडा है जो साइज में बहुत बड़ा है. इतने बड़े सांप को देख कोई भी डर सकता है.
By Pritish Sahay | May 29, 2025 5:30 AM
Viral Video: जानवरों में सांप को देखकर शायद हर किसी के मन में एक अजीब सा डर समा जाता है. ऐसे में अगर सांप लंबा चौड़ा और मोटा हो तो डर और भी बढ़ जाती है. धरती पर सांपों की कई प्रजातियां हैं. जहरीले सांपों से लेकर अजगर और एनाकोंडा जैसे माहिर शिकारी, जिनकी जकड़ में आने का मतलब ही है एक निश्चित और दर्दनाक मौत. इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बहुत विशाल एनाकोंडा को दिखाया गया है. इस सांप के आकार को देखकर शायद किसी की भी रूह कांप जाए.
इतना बड़ा सांप कि देखकर कांप जाएगी रुह!
सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें जो सांप दिख रहा है वो एनाकोंडा है जो आकार में काफी बड़ा है. वीडियो में आस-पास लोगों के घर भी दिखाई दे रहा है. मतलब सांप रिहायशी इलाके में खुला घूम रहा है. वीडियो के कैप्शन में भी लिखा है ब्राजील के लिए यह एक आम दिन है, यानी इतने बड़े सांप देखना लोगों के लिए आम बात हैं. यह सांप कितना बड़ा और मोटा है यह वीडियो देखकर ही समझ आ जा रहा है.
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) May 28, 2025
वायरल हो रहा वीडियो, कई लोगों ने किया कमेंट
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे 84 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इसके कैप्शन में भी लिखा है ब्राजील के लिए यह एक आम दिन. इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. इस वीडियो पर यूजर्स के कमेंट की बाढ़ सी आ गई है. एक यूजर ने लिखा ‘सांपों से डर नहीं लगता लेकिन यह डरावना है.’ एक और यूजर ने लिखा ‘एलेक्सा मेरी ब्राज़ील की उड़ान रद्द कर दो.’ कुछ यूजर्स ने वीडियो और इमोजी डालकर भी अपना रिएक्शन दिया है.