झरने के पानी से नहाने आया गोल्डन बाज, अंदाज मोह लेगा मन, वायरल हो रहा वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बाज के नहाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया है. वीडियो को अब तक 18 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.
By Pritish Sahay | June 8, 2025 6:22 PM
Viral Video: बाज को यूं ही नहीं आसमान का राजा कहा जाता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक बाज आसमान से एक झरने के किनारे आया हुआ है. वो अपने दोनों पंख फैलाकर झरने के नीचे खड़े होकर नहा रहा है. बाज के नहाने का वीडियो काफी प्यारा है. वो झरने से पानी भी पी रहा है. दोनों पंख फैलाकर पानी से खेल रहा है. सोशल मीडिया में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) June 5, 2025
झरने के नीचे नहाने आया था बाज
वीडियो में दिख रहा है एक बाज झरने के नीचे नहाने आया है. अपने दोनों पंखों को फैलाकर बाज ने बड़े आराम से झरने के नीचे नहाने का आनंद लिया. इस वीडियो को सोशल मीडिया में लोगों ने खूब पसंद किया है. वीडियो को 18 लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है.
कई लोगों ने किया लाइक और कमेंट
इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है. कई यूजर्स ने वीडियो को लाइक और शेयर किया है. कईयों ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा ‘दिलचस्प वीडियो, प्रकृति और जानवर अद्भुत हैं.’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘वाह कितना बड़ा बाज है.’ एक और यूजर ने लिखा ‘प्रकृति कितनी अद्भुत है! अपने प्राकृतिक आवास में जानवर भी इसका आनंद ले सकते हैं!’