Viral Video: शार्क मछली ने किया गजब का ब्रेक डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर शार्क मछली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक बड़ी सी ब्लैक शार्क मछली पानी के अंदर गजब का ब्रेक डांस कर रही है.
By Pritish Sahay | June 7, 2025 9:57 PM
Viral Video: पानी के अंदर शार्क मछली से खतरनाक कुछ भी नहीं. शार्क काफी हमलावर प्रवृत्ति की मछली है, उसकी काटने की क्षमता भी बहुत ज्यादा होती है. लेकिन क्या आपने कभी किसी शार्क मछली को ब्रेक डांस करते देखा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि पानी के अंदर एक शार्क अजीब तरीके से ब्रेक डांस कर रही है.
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) June 6, 2025
वीडियो हो रहा वायरल
शार्क मछली पानी में नीचे से ऊपर की ओर तैरने के दौरान अपने बदन को स्प्रिंग की तरह हिला रहा है. आसपास के पानी में गजब का तरंग भी शार्क के हिलने से उत्पन्न हो रहा है. अपने सिर से लेकर पूंछ तक के हिस्से को शार्क आड़ा तिरछा हिला रही है. देखने से लग रहा है कि शार्क मछली ब्रेक डांस कर रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
लाखों लोगों ने देखा शार्क मछली का डांस
इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स के प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 13 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने लाइक और कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा ‘यह एक ब्लैक शार्क है, और यह ट्वर्किंग कर रही है.’ एक और यूजर्स ने लिखा ‘शायद वह अपने गलफड़ों को साफ कर रही है? कुछ-कुछ वैसा ही जैसे हम अपनी नाक साफ करते हैं.’ कई यूजर्स ने इमोजी और वीडियो अपलोड कर भी अपना रिएक्शन दिया है.