Viral Video: शेर और बाघ की गजब की दोस्ती, जंगल के राजा ने बंगाल टाइगर को कर दिया परेशान, वायरल हो रहा वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि शेर ने अपनी हरकतों से बाघ को हैरान-परेशान कर दिया है. बाघ बार-बार शेर से दूर होने की कोशिश कर रहा है, लेकिन शेर भी कम नहीं है वो बार-बार बाघ के पास जाकर उसे परेशान करता नजर आ रहा है.

By Pritish Sahay | June 23, 2025 9:11 PM
an image

Viral Video: जंगल में बाघ और शेर की जंग आपने कई बार देखा होगा. दोनों जंगल के दिग्गज ताकत, फुर्ती और आक्रामकता में माहिर होते हैं. इनके बीच की जंग में कभी शेर बाजी मार लेता है तो कभी बाघ शेर के ढेर कर देता है. लेकिन, सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है उसकी कहानी पूरी तरह अलग है. यहां शेर और बाघ एक साथ न सिर्फ रह रहे है, बल्कि उनकी दोस्ती भी गजब की है. एक मजाकिया दोस्त की तरह शेर ने बाघ को हैरान और परेशान कर दिया है.

शेर की हरकतों से बाघ हुआ परेशान

सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दिख रहा है कि शेर ने अपनी हरकतों से बाघ को हैरान-परेशान कर दिया है. बाघ बार-बार शेर से दूर होने की कोशिश कर रहा है, लेकिन शेर भी कम नहीं है वो बार-बार बाघ के पास जाकर उसे परेशान करता नजर आ रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि दोनों जंगल के राजा की दोस्ती बेमिसाल है, लेकिन शेर बाघ को परेशान करने में भी पीछे नहीं है. कभी वो उसपर चढ़कर बैठने की कोशिश कर रहा है तो कभी उसे गद्दा बनाकर उस पर लेटने की कोशिश करता नजर आ रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने इस पर कमेंट भी किया है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है ‘बाघ पागल नहीं बल्कि परेशान है.’ वीडियो को अब तक 40 लाख (4 मिलियन) लोगों ने देख लिया है.

कई यूजर्स ने किया कमेंट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर अब तक हजारों लोगों ने कमेंट किया है. कई यूजर्स ने इसे लाइक और शेयर भी किया है. कई यूजर्स ने सवाल किया है कि टाइगर और लायन में कौन ज्यादा ताकतवर है. एक अन्य यूजर ने लिखा बड़ी बिल्लियां थोड़ी अलग होती हैं. वे बहुत प्यारी होती हैं, लेकिन वे आपको खा जाएगी. एक अन्य यूजर्स ने लिखा कि एक राजा और दूसरा राजा जब सत्ता में आते हैं तो एक जैसे हो जाते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version