भारत की ओर से जारी बयान में बताया गया कि सभी लक्ष्यों को बेहद सटीकता से निशाना बनाया गया और ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा. पाकिस्तान ने हमेशा की तरह इस कार्रवाई को छिपाने की कोशिश की, लेकिन इस बार उसका प्रयास विफल रहा. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक पाकिस्तानी नागरिक खुद ही अपने देश की नाकामी उजागर करता नजर आ रहा है. वह वीडियो में कहता है कि भारत ने 24 मिसाइलें दागीं और सभी ने अपने-अपने टारगेट को सटीकता से हिट किया. पाकिस्तानी डिफेंस सिस्टम एक भी मिसाइल को रोक नहीं सका.
इसी वीडियो में वह नागरिक इजरायल के डिफेंस सिस्टम से पाकिस्तान की तुलना करते हुए कहता है कि जब ईरान ने इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलें छोड़ीं, तो इजरायली सुरक्षा प्रणाली ने उन्हें हवा में ही नष्ट कर दिया, जबकि पाकिस्तान 24 मिसाइलों को भी इंटरसेप्ट नहीं कर सका. उसने कहा कि यह वक्त सच स्वीकारने का है, न कि झूठी शान में जीने का.
उस नागरिक ने यह भी जोड़ा कि भारत ने केवल आतंकी ठिकानों पर हमला किया, अगर भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सैन्य छावनियों या एयरबेस को निशाना बनाया होता, तो हालात बेहद भयावह हो सकते थे. उसने पाकिस्तान के आम लोगों से अपील की कि वे सच्चाई को स्वीकार करें और देश की सुरक्षा व्यवस्था की खामियों पर सवाल उठाएं, बजाय इसके कि भारत की सफलता को नकारें.
इसे भी पढ़ें: एलओसी के पास के गांवों में डर का माहौल, पाकिस्तानी फायरिंग का भारतीय जवानों ने दिया करारा जवाब
इसे भी पढ़ें: धमाकों से सुबह–सुबह दहला पाकिस्तान का लाहौर, मचा हड़कंप, भागने लगे लोग