Viral Video: मगरमच्छ और शार्क मछली की भयंकर जंग, कौन बना विजेता! देखें वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक शार्क मछली ने अपने मजबूत जबड़े में मगरमच्छ को दबोच लिया है. मगरमच्छ पानी के अंदर शार्क से संघर्ष कर रहा है. इस वीडियो को डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा है.

By Pritish Sahay | March 7, 2025 11:36 AM
an image

Viral Video: Might is Right… कुदरत का यही कानून है, खासकर जंगली जानवरों और पशु-पक्षियों का जीवन इसी नियम के इर्द-गिर्द चलता है. यहां ताकतवर ही जीता है. इसी को साबित करने वाला एक दृश्य इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Video Viral) हो रहा है. इस वीडियो में एक शार्क मछली समुद्र के किनारे लेटे हुए मगरमच्छ पर अचानक से हमला कर देती है. अपने ताकतवर जबड़ों में शार्क मछली मगरमच्छ को पकड़ लेती है. पानी के दो ताकतवर दैत्य देखते ही देखते भीड़ जाते हैं. वीडियो में मगरमच्छ शार्क के जबड़ों से खुद को छुड़ाने की पूरी कोशिश करता नजर आ रहा है. लेकिन, बेरहम शिकारी उसे पानी के अंदर खींच लेता है.

सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इस खूब कमेंट भी आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि एक मगरमच्छ समुद्र के किनारे उल्टा लेटा हुआ है. मगरमच्छ पूरी तरह से आराम के मूड में है. उसका सिर पानी के नीचे है और बाकी का धड़ हल्का पानी से बाहर है. देखने से ऐसा लग रहा है कि मगरमच्छ जिंदा नहीं है. इसी दौरान पानी के अंदर से एक शार्क मछली बाहर आ जाती है. शार्क बाहर आते ही मगरमच्छ पर हमला कर दिया.

शार्क ने मगरमच्छ को जकड़ लिया

देखते ही देखते शार्क मछली अपने मजबूत जबड़े में मगरमच्छ को जकड़ लेती है. साइज में शार्क मगरमच्छ से काफी बड़ी है. वो मगर को खींचकर पानी के अंदर ले गई. मगरमच्छ का सिर शार्क के मजबूत जबड़े में फंसा हुआ नजर आ रहा है. वो दर्द से छटपटा रहा है. लेकिन, शार्ट उसे छोड़ने को तैयार नहीं है. दोनों जानवरों के बीच चल रहे युद्ध के कारण पानी में हलचल सी मच गई. आखिरकार शार्क ने मगर को मार डाला. शार्क उसे गहरे पानी में लेकर चली गई.

इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के यूजर ने शेयर किया है. बताया जा रहा है कि वीडियो ऑस्ट्रेलिया का है. इस वीडियो पर कई यूजर ने कमेंट किया है. किसी ने इसे अद्भुत कहा को किसी ने कुदरत का क्रूर चेहरा तक कह डाला. शार्क से थोड़ी देर मगरमच्छ संघर्ष करता नजर आ रहा है. उसके बाद उसका शरीर शांत हो गया. वो पानी के ऊपर आ गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version