Viral Video: आसमान में रात को एक अनोखा नजारा दिखा, जब SpaceX की Starlink सैटेलाइट्स का झुंड चांद के ऊपर से गुजरा. यह दृश्य ऐसा लगा मानो अंतरिक्ष में सैटेलाइट्स की रेलगाड़ी चांद को पार कर रही हो. एक सीधी कतार में चमकते हुए ये सैटेलाइट्स आम लोगों के लिए किसी जादुई अनुभव से कम नहीं थे. सोशल मीडिया पर इस अद्भुत नजारे के वीडियो वायरल हो रहे हैं. Starlink प्रोजेक्ट के तहत SpaceX हजारों सैटेलाइट्स लॉन्च कर रहा है ताकि दुनिया भर में हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाया जा सके. ये सैटेलाइट्स अक्सर एक सीधी लाइन में एक साथ चलते नजर आते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इस वीडियो को @शीतल2242 नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को अभी तक 1 लाख 35 हजार लोग देख चुके हैं.
संबंधित खबर
और खबरें