Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो पाकिस्तान का है. इस्लामाबाद की लाल मस्जिद के एक विवादास्पद मौलवी मौलाना अब्दुल अजीज गाजी का यह वीडियो है. एक मंच से उन्होंने वहां मौजूद लोगों से पूछा कि क्या वे भारत के साथ युद्ध की स्थिति में पाकिस्तान के साथ खड़े होंगे. इस सवाल के बाद वहां एक भी हाथ नहीं उठा. यह घटना जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए घातक आतंकवादी हमले के लगभग दो सप्ताह बाद हुई. इसमें 26 लोगों की जान चली गई थी और तब से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव नए स्तर पर पहुंच गया है. देखें क्या है वायरल वीडियो में.
मौलाना अब्दुल अजीज गाजी ने क्या किया सवाल
इस्लामाबाद संभावित कूटनीतिक और सैन्य नतीजों के लिए तैयार है. इस बीच इ वीडियो से प्रतीत होता है कि पाकिस्तान के धार्मिक और सामाजिक ताने-बाने में असंतोष है. लाल मस्जिद में छात्रों और अनुयायियों को संबोधित करते हुए गाजी ने कहा, “मेरे पास आपसे एक सवाल है. मुझे बताएं, अगर पाकिस्तान भारत के खिलाफ लड़ता है, तो आप में से कितने लोग पाकिस्तान का समर्थन करेंगे और उसके लिए लड़ेंगे?” इसके जवाब में कोई हाथ नहीं उठाया गया.
यह भी पढ़ें : India Pakistan Conflict : समुद्र के अंदर दुश्मनों का काल बनेगी नौसेना, वीडियो में देखें कैसे
आज पाकिस्तान में अविश्वास : गाजी
उन्होंने आगे कहा, “इसका मतलब है कि पर्याप्त समझ है.” गाजी ने पाकिस्तानी सरकार की आलोचना करते हुए कहा, “आज पाकिस्तान में अविश्वास है. एक क्रूर, बेकार व्यवस्था यहां है. यह भारत से भी बदतर है.” मौलवी ने बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में अत्याचारों का भी हवाला दिया और पाकिस्तानी राज्य पर अपने ही लोगों पर बमबारी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “बलूचिस्तान में जो हुआ, पाकिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में उन्होंने जो किया ये अत्याचार हैं. अपने ही नागरिकों पर बमबारी की गई.”