Visa Free Countries: 3 देशों ने खोले दरवाजे, भारतीयों को मिलेगी वीजा फ्री एंट्री

Visa Free Countries: विदेश घूमने का सपना देख रहे भारतीयों के लिए खुशखबरी है. 3 देश 2025 में भारतीयों को वीजा फ्री एंट्री दे रहे हैं.

By Aman Kumar Pandey | July 10, 2025 6:22 PM
an image

Visa Free Countries: अगर आप भी विदेश घूमने का सपना देखते हैं लेकिन वीजा की झंझटों के कारण बार-बार अपने प्लान्स कैंसिल कर देते हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं. 2025 में कुछ देश भारतीय पर्यटकों को वीजा फ्री एंट्री दे रहे हैं ताकि वे अपने टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा दे सकें. आइए जानते हैं उन चुनिंदा देशों के बारे में जहां भारतीय बिना वीजा के घूम सकते हैं.

फिलीपींस 14 दिन की वीजा फ्री छुट्टी (Visa Free Countries)

दक्षिण-पूर्व एशिया में स्थित खूबसूरत द्वीप देश फिलीपींस अब भारतीय नागरिकों को वीजा फ्री एंट्री दे रहा है. 8 जून 2025 से आप बिना वीजा के यहां 14 दिनों तक घूम सकते हैं, बशर्ते आपके पासपोर्ट की वैधता कम से कम 6 महीने हो. अगर आपके पास अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जापान, यूनाइटेड किंगडम, सिंगापुर या शेंगेन देशों का वैध वीजा या रेजिडेंस परमिट है, तो आप यहां 30 दिन तक भी रह सकते हैं बिना किसी अतिरिक्त वीजा की जरूरत के.

मॉन्टसेराट में 180 दिन की वीजा फ्री मस्ती (Visa Free Countries) 

कैरेबियन सागर में स्थित मॉन्टसेराट एक ब्रिटिश ओवरसीज टेरिटरी है, जो अपनी काली रेत, हरियाली और सांस्कृतिक रंगों के लिए जाना जाता है. यह जगह खास तौर पर इतिहास और प्रकृति प्रेमियों के लिए परफेक्ट है. अच्छी खबर यह है कि भारतीय पासपोर्ट धारक यहां बिना वीजा के 180 दिन तक रह सकते हैं.

थाईलैंड में 60 दिन की वीजा फ्री एंट्री (Visa Free Countries)

भारतीय पर्यटकों के लिए सबसे पसंदीदा गंतव्यों में से एक थाईलैंड अब 60 दिनों की वीजा फ्री एंट्री दे रहा है. हालांकि इसके लिए एक ई-ट्रैवल ऑथराइजेशन (ETA) जरूरी होगा. एक बार ये हो जाए, तो आप वहां के समुद्री तटों, बाजारों और स्ट्रीट फूड का भरपूर आनंद ले सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version