Nuclear Attack: तीसरे विश्व युद्ध की आहट! अमेरिका के फैसले पर भड़के पुतिन, यूक्रेन पर परमाणु हमले के दिए संकेत
Nuclear Attack: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 1000 दिनों से युद्ध जारी है. 1000वें दिन पूरे होने पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कुछ ऐसे संकेत दिए, जिससे दुनियाभर में तीसरे विश्व युद्ध का खतरा मंडराने लगा है.
By ArbindKumar Mishra | November 19, 2024 6:47 PM
Nuclear Attack: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को एक नयी परमाणु नीति पर हस्ताक्षर किया. जिसमें घोषणा की गई है कि किसी भी परमाणु शक्ति द्वारा समर्थित देश अगर रूस पर हमला करता है तो इसे उनके देश पर संयुक्त हमला माना जाएगा. पुतिन ने परमाणु निवारक संबंधी नयी नीति का अनुमोदन 24 फरवरी, 2022 को यूक्रेन में सैनिकों को भेजने वाले हमले के 1,000वें दिन पर किया है.
जो बाइडन के फैसले के बाद पुतिन ने उठाया बड़ा कदम
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के उस फैसले के बाद पुतिन ने यह कदम उठाया है, जिसमें बाइडन ने यूक्रेन को अमेरिका द्वारा आपूर्ति की गई लंबी दूरी की मिसाइलों से रूस के अंदर लक्ष्यों पर हमला करने की अनुमति दी थी.
पुतिन के फैसले से दुनियाभर में हड़कंप
रूस पर कोई भी बड़ा हवाई हमला परमाणु प्रतिक्रिया को जन्म दे सकता है. पुतिन के इस फैसले से दुनियाभर में हड़कंप मच गई है.
पुतिन ने सितंबर में ही परमाणु नीति में बदलाव की घोषणा कर दी थी
पुतिन ने सितंबर में परमाणु नीति में बदलावों की पहली बार घोषणा की थी. दस्तावेज के नए संस्करण में कहा गया है कि किसी गैर-परमाणु शक्ति द्वारा परमाणु शक्ति संपन्न देश की भागीदारी या समर्थन के साथ उनके देश के खिलाफ किए गए हमले को संयुक्त हमले के रूप में देखा जाएगा.
बैलिस्टिक मिसाइलें दागे जाने की स्थिति में रूस परमाणु हथियारों का कर सकता है इस्तेमाल
नयी नीति में कहा गया है कि यदि रूस या उसके सहयोगियों के क्षेत्र को लक्ष्य करके बैलिस्टिक मिसाइलें दागे जाने की जानकारी प्राप्त होती है तो रूस अपने परमाणु शस्त्रागार का उपयोग कर सकता है.