Volcano Video : ज्वालामुखी फटने का वीडियो देखकर डर जाएंगे आप
Volcano Video : फिलीपीन ज्वालामुखी से आसमान में राख का गुबार उठ गया. इस वजह से स्कूल बंद करने का फैसला किया गया. ज्वालामुखी फटने का वीडियो सामने आया है जो बहुत ही भयावह है. आप भी देखें ये वीडियो.
By Amitabh Kumar | April 8, 2025 8:46 AM
Volcano Video : फिलीपीन के एक मध्य द्वीप में मंगलवार को ज्वालामुखी में विस्फोट हो गया. इसके बाद उसकी राख चार किलोमीटर तक आसमान में फैल गई. इसके कारण चार गांवों में स्कूल बंद कराने पड़े. ज्वालामुखी विस्फोट का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर इसकी भयावहता का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है. देखें वीडियो
आखिरी बार ज्वालामुखी में विस्फोट दिसंबर में हुआ था
फिलीपीन के ज्वालामुखी एवं भूकंप निगरानी संस्थान ने बताया कि नेग्रोस द्वीप में ज्वालामुखी माउंट कनलाओन में सुबह हुए विस्फोट में किसी के हताहत होने या किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है. ज्वालामुखी के दक्षिण-पश्चिम में कम से कम चार गांवों तक इसकी राख फैल गई. नागरिक सुरक्षा कार्यालय ने बताया कि कनलाओन में आखिरी बार विस्फोट दिसंबर में हुआ था. इसके बाद हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा गया था और ज्वालामुखी में फिर से विस्फोट की आशंका को देखते हुए इनमें से कई लोग अब भी आश्रय स्थलों में रह रहे हैं.