Volodymyr Zelenskyy का दावा- मेरी हत्या के लिए रूस ने चेचेन फोर्स को यूक्रेन भेजा, जानें हंटर फोर्स को..

चेचेन्या एक मुस्लिम आबादी वाला देश है. यहां के लड़ाकों को हंटर फाइटर्स कहा जाता है. ये हथियारों से लैस होते हैं. बताया जा रहा है कि हर लड़ाके के पास उनके टारगेट की सूचना है और वे आदेश का इंतजार कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2022 5:55 PM
feature

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने आज कहा कि रूस ने उनकी हत्या करने के लिए चेचेन फोर्स को यूक्रेन भेजा है. जेलेंस्की के इस आरोप के बाद चेचेन फोर्स की खूब चर्चा हो रही है.

चेचेन्या रशियस फेडरेशन का हिस्सा

चेचेन फोर्स में रूस के चेचेन्या क्षेत्र के लड़ाके शामिल हैं. चेचेन्या छोटा सा देश है जो रशियन फेडरेशन का हिस्सा है. यहां के राष्ट्रपति रमजान कादिरोव ने कहा है कि यूक्रेन में चेचेन लड़ाकों को भेजा गया है. इन लड़ाकों को यह आदेश दिया है कि वे यूक्रेन से जेलेंस्की की सरकार को उखाड़ फेंकें.

पुतिन के आदेश पर कार्रवाई करेंगे चेचेन फाइटर्स

गौरतलब है कि यूक्रेन की ओर से यह दावा किया गया था कि यूक्रेन की सेना चेचेन लड़ाकों में से कइयों को मार गिराया है. इन दावों को खारिज करते हुए कादिरोव ने कहा, आज की तारीख तक हमारे किसी जवान को कोई नुकसान नहीं हुआ है. चेचेन लड़ाके राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन के आदेश का इंतजार कर रहे हैं, वे जो आदेश करेंगे उसी के आधार पर चेचेन लड़ाके कार्रवाई करेंगे. हालांकि अधिकारिक रूप से यह नहीं बताया गया है कि यूक्रेन में कितने लड़ाके भेजे गये हैं.

क्या है चेचेन लड़ाकों की खासियत

चेचेन्या पूर्वी यूरोप के कॉकस में स्थित है. यह देश अभी रूसी संघ का हिस्सा है, लेकिन कुछ 2003 से पहले यह रूस का विरोधी देश था. कई बार चेचेन्या के साथ रूस की जंग हुई और एक बार तो चेचेन्या ने रूस को शिकस्त भी दी थी. आजतक के अनुसार 2003 में यहां जनमत संग्रह हुआ और यहां के लोगों ने रूस के साथ जाने का फैसला किया. चेचेन्या एक मुस्लिम आबादी वाला देश है. यहां के लड़ाकों को हंटर फाइटर्स कहा जाता है. ये हथियारों से लैस होते हैं. बताया जा रहा है कि हर लड़ाके के पास उनके टारगेट की सूचना है और वे आदेश का इंतजार कर रहे हैं.

Also Read: Russia Ukraine War : रूस-यूक्रेन के बीच वार्ता शुरू, कोई झुकने को तैयार नहीं, दे रहे एक दूसरे को धमकी
न्यूक्लियर हमले की धमकी दे रहा रूस

रूस और यूक्रेन के बीच वार्ता जारी है. इस बीच ऐसी सूचना आ रही कि रूसी न्यूक्लियर ट्रॉयड को अलर्ट कर दिया गया है. इस संबंध में रूसी रक्षा मंत्री ने राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन को जानकारी दी है. यानी एक ओर तो वार्ता हो रही है वहीं दूसरी ओर न्यूक्लियर हमले की तैयारी भी चल रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version