Watch Video : म्यांमार में शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता वाले भीषण भूकंप के बाद बचाव कार्य जारी है. मृतकों की संख्या बढ़कर 1,644 हो गई जबकि घायलों की संख्या 3,408 बताई जा रही है. वहीं, 139 अन्य लापता हैं. भूकंप के बाद के वीडियो और तस्वीरें वायरल हैं. इसे देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां कितनी तबाही मची होगी. एक वीडियो भूकंप के बाद का आया है जिसमें दिख रहा है कि कई इलाके मलबे में बदल गए हैं. देखें वीडियो
एक वीडियो में नजर आ रहा है कि मलबे के नीचे एक पैर हिल रहा है. शख्स जिंदा है जिसे बाहर निकालने का प्रयास जारी है.
थाईलैंड में भूकंप का प्रभाव
थाईलैंड अपने पड़ोसी म्यांमार की तरह भूकंप से प्रभावित हुआ था. यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर दस हो गई. भूकंप ने बैंकॉक के ग्रेटर इलाके को हिलाकर रख दिया था, जहाँ लगभग 17 मिलियन लोग रहते हैं. 10 में से नौ मौतें बैंकॉक के चतुचक बाजार के पास एक निर्माणाधीन ऊंची इमारत के ढहने की जगह पर हुईं. हालांकि, 78 लोग अभी भी लापता हैं.
भूकंप आने पर, थाईलैंड की सरकार के लिए एक चीनी कंपनी द्वारा बनाई जा रही 33 मंजिला ऊंची इमारत हिलने लगी. इसके बाद इमारत धूल के विशाल गुबार के साथ जमीन पर धराशायी हो गयी, जिससे लोग चीखने लगे और घटनास्थल से भागने लगे. अपने साथी और उसके पांच अन्य दोस्तों की तलाश में जुटी 45 वर्षीय नारुमोल थोंगलेक ने कहा, ‘‘मैं प्रार्थना कर रही थी कि वे बच गए हों, लेकिन जब मैं यहां पहुंची और खंडहर देखा. ’’
चीन ने कहा कि उसने 135 से अधिक बचाव कर्मियों व विशेषज्ञों के अलावा मेडिकल किट और जेनरेटर जैसी सामग्रियां भेजी हैं. इमरजेंसी हेल्प के तौर पर लगभग 13.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर देने का वादा किया है. हांगकांग ने 51 सदस्यों वाली एक टीम म्यांमार भेजी है.