Watch Video : शॉवर का प्रेशर बढ़ाओ, बाल सूख रहे हैं! डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों कहा ऐसा

Watch Video : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नियम में बदलाव किया है. इसका वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप भी हंस देंगे. देखें आखिर क्या है वीडियो में ऐसा?

By Amitabh Kumar | April 10, 2025 8:55 AM

Watch Video : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वर्षों तक इस बारे में शिकायत करने के बाद बुधवार को शॉवर में पानी के दबाव पर बैन हटाने के आदेश पर साइन किए. उन्होंने कहा कि वह अपने सुंदर बालों की देखभाल करना चाहते हैं. ट्रंप के कार्यकारी आदेश का उद्देश्य पिछले दो डेमोक्रेटिक राष्ट्रपतियों, बराक ओबामा और जो बिडेन द्वारा उठाए गए वाटर कंजर्वेशन  के कदमों को उलटना है. व्हाइट हाउस ने इस संबंध में एक वीडियो जारी किया है. इसमें ट्रंप कुछ कहते नजर आ रहे हैं जिसके बाद वहां खड़े लोग जोर–जोर से हंसने लगते हैं. देखें वीडियो

अमेरिका में क्या था पानी को लेकर नियम

डोनाल्ड ट्रंप ने एनर्जी डिपार्टमेंट को ओबामा द्वारा शुरू किए गए और बिडेन द्वारा वापस लाए गए एक नियम को रद्द करने का निर्देश दिया. इसके तहत बाजार में प्रत्येक शॉवरहेड से प्रति मिनट 2.5 गैलन (9.5 लीटर) पानी के प्रवाह को सीमित किया गया था. यह आदेश मूल रूप से पानी का यूज करने वाले किसी भी उपकरण, जैसे शौचालय और डिशवॉशर पर पानी के प्रतिबंध को हटा देता है. ओवल ऑफिस में एक हस्ताक्षर समारोह के दौरान ट्रंप ने कहा, “मुझे एक अच्छा शॉवर लेना, अपने सुंदर बालों की देखभाल करना मुझे पसंद है.” उन्होंने कहा कि उन्हें मौजूदा नियमों के तहत 15 मिनट तक शॉवरहेड के नीचे खड़ा रहना पड़ता है. इससे बहुत परेशानी होती है.

यह भी पढ़ें : आधा भारत नहीं जानता BATA किस देश की कंपनी है? जान जाएगा को घर में लगा देगा जूते-चप्पलों की लाइन

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_1030_post_3374391
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version