Watch Video : कंबोडिया और थाईलैंड के बीच बॉर्डर पर गोलीबारी, डरावना वीडियो आया

Watch Video : कंबोडिया और थाईलैंड के बीच सीमा विवाद लगातार जारी है. इसी तनाव के बीच एक बार फिर बॉर्डर पर गोलीबारी हुई है. दोनों देशों ने इस झड़प की पुष्टि करते हुए बताया कि फायरिंग सीमा पर स्थित मंदिरों के पास हुई. इससे पहले मई में भी दोनों सेनाओं के बीच संघर्ष हुआ था, जिसके बाद हालात और बिगड़ते जा रहे हैं. देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | July 24, 2025 9:54 AM
an image

Watch Video : थाईलैंड और कंबोडिया के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को दोनों देशों ने सीमा पर उनके सैनिकों के बीच एक नई झड़प की जानकारी दी. थाई सेना और कंबोडिया के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, यह झड़प प्रासात टा मुएन थोम के पास हुई. प्रासात टा मुएन थोम थाईलैंड के उत्तर-पूर्वी सुरिन प्रांत में स्थित है, लेकिन इस पर कंबोडिया भी अपना दावा करता है. गोली बारी का वीडियो सामने आया है जो बहुत ही भयावह है. War Cell @Lustrious01 नाम के सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा–”रॉयल कंबोडियन आर्मी” ने “थाई आर्मी” की चौकियों पर कई हमले किए हैं. ऐसा लग रहा है कि कंबोडियाई सैनिकों ने 122 मिमी के आरएम-70 / बीएम-21 “ग्रैड” मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर का इस्तेमाल किया. आप भी देखें वीडियो.

यह भी पढ़ें : Thailand PM: फोन कॉल लीक में फंसीं थाईलैंड की महिला PM, विरोधी नेता से गुप्त बातचीत पड़ी भारी

वहीं थाई सेना ने दावा किया कि झड़प की शुरुआत तब हुई जब कंबोडियाई सैनिकों ने प्रासात टा मुएन थोम मंदिर के पूर्वी हिस्से की ओर गोलीबारी की. सेना ने यह भी बताया कि इस झड़प में उनके दो सैनिक घायल हुए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version