Watch Video : मलेशिया के कुआलालंपुर के बाहर ‘पुत्रा हाइट्स’ में गैस स्टेशन के पास आग लग गई. आग की लपटें कई किलोमीटर ऊपर तक दिखाई दे रही थीं और कई घंटों तक धधकती रही. राहत की बात है कि हादसा तब हुआ जब वहां सार्वजनिक रूप से छुट्टी थी. क्योंकि मलेशिया में बहुसंख्यक मुस्लिम ईद के दूसरे दिन जश्न मनाते हैं.
तेल कंपनी पेट्रोनास की गैस पाइपलाइन में लगी थी आग
राष्ट्रीय तेल कंपनी ‘पेट्रोनास’ ने एक बयान में कहा कि उसकी एक गैस पाइपलाइन में सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर आग लगी. प्रभावित पाइपलाइन को बाद में बाकी लाइनों से काट दिया गया. आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने वाल्व बंद कर आग पर काबू पाने की कोशिश की. अग्निशमन विभाग ने मीडिया को बताया कि 20 मंजिल जितनी ऊंची लपटों वाली आग पर दोपहर पौने तीन बजे काबू पा लिया गया.
हादसे में 49 घर क्षतिग्रस्त हो गए
पुलिस अधिकारी बताया कि विस्फोट के बाद आग लगने से कम से कम 49 घर क्षतिग्रस्त हो गए है. जबकि 112 लोग घायल हुए हैं. जिनमें से 63 को झुलसने और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य चोटिल हैं.
आस-पास के मकानों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया
अग्निशमन विभाग ने सुरक्षा उपाय के तौर पर आस-पास के मकानों से निवासियों को तुरंत बाहर निकाल लिया. इसकी जानकारी सेलंगोर के मुख्यमंत्री अमीरुद्दीन शारी ने दी है. उन्होंने बताया, स्थिति नियंत्रण में आने तक उन्हें अस्थायी रूप से पास की एक मस्जिद में रखा जाएगा.