Watch Video : महिला ने एयरपोर्ट पर खींच दी मौलाना की पगड़ी, कर डाला ऐसा काम, हर कोई हैरान
Watch Video : ईरान की राजधानी तेहरान में एक महिला ने मौलवी की पगड़ी खींच दी. इसके बाद उसने इसे हिजाब के रूप में लपेटा. जानें पूरा वकया क्या है?
By Amitabh Kumar | January 10, 2025 5:32 AM
Watch Video : ईरान की राजधानी तेहरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यह वीडियो मेहराबाद एयरपोर्ट का बताया जा रहा है. इसमें एक महिला वहां पर बैठे मौलवी की पगड़ी खींचती नजर आ रही है. पगड़ी को बाद में वह हिजाब के रूप में लपेटती हुई दिख रही है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि पहले उन दोनों के बीच बहस होती है. फिर महिला यह कदम उठाती है जिसे वहां मौजूद कोई शख्स कैमरे में कैद कर लेता है. कथित तौर पर महिला वहां पर बिना हिजाब के थी, जिसे लेकर मौलवी बार-बार उसे ताना मार रहा था. वीडियो को Masih Alinejad @AlinejadMasih नाम की यूजर ने एक्स पर शेयर किया है, जो ईरानी पत्रकार हैं. देखें वायरल वीडियो
A brave woman at Tehran’s Mehrabad Airport confronted a cleric harassing her for not wearing a hijab. In a bold act of defiance, she removed his turban and wore it like a scarf, turning oppression into resistance.
वीडियो शेयर करते हुए Masih Alinejad ने लिखा- तेहरान के मेहराबाद एयरपोर्ट पर एक बहादुर महिला का एक मौलवी से सामना हो गया. वह उसे हिजाब न पहनने के कारण परेशान कर रहा था. एक साहसी कदम उठाते हुए उसने मौलवी की पगड़ी उतार दी. उसे दुपट्टे की तरह पहना. सालों से मौलवी दावा करते रहे हैं कि उनकी पगड़ियां और वस्त्र पवित्र हैं, लेकिन इस महिला के विरोध ने उस मिथक को तोड़ दिया. ईरानी महिलाएं लैंगिक भेदभाव से थक चुकी हैं और गुस्से में हैं.
महिला मानसिक तौर पर बीमार : रिवोल्यूशनीर गार्ड्स
इस पूरी घटना पर ईरान के रिवोल्यूशनीर गार्ड्स ने भी अपनी रिपोर्ट दी है. इसमें हिजाब वाली कहानी को पूरी तरह से खारिज कर दिया गया है. रिपोर्ट में कहा गया कि महिला मानसिक तौर पर बीमार है. घटना के बाद उसे हिरासत में लिया गया था, लेकिन बाद में शिकायतकर्ताओं से समझौता हो गया. इसके बाद महिला को रिहा कर दिया गया.
सोशल मीडिया पर यूजर कर रहे हैं महिला की तारीफ
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने महिला की तारीफ करते हुए लिखा- उसने नाजायाज इस्लामी शासन के खिलाफ मोर्चा खोलकर बिल्कुल ठीक किया. ईश्वर प्रार्थना करता हूं कि इस साहसी महिला की रक्षा करें. उनके साहस का मैं सम्मान करता हूं. ईरानी शासन महिला नागरिकों पर जुल्म ढाता है.