फायर डिपार्टमेंट की टीम मौके पर तुरंत पहुंच गई और चारों ओर इमरजेंसी वाहनों का जमावड़ा लग गया. प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया, जिनमें से कई को धुएं की वजह से सांस लेने में दिक्कत हुई और उन्हें मौके पर ही प्राथमिक इलाज दिया गया.
PATH अधिकारियों ने बताया कि आग की वजह का पता लगाने की जांच जारी है. हादसे के बाद जर्नल स्क्वायर से 33वीं स्ट्रीट और होबोकेन से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर तक की ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी गईं. हालांकि, होबोकेन से 33वीं स्ट्रीट के बीच सेवाएं दोबारा शुरू कर दी गई हैं.
यह भी पढ़ें: Viral Video: कोरिया में भोजपुरी का तड़का, क्लासरूम में गूंजा– ‘का हो?’, ‘का हाल बा?’, ‘ठीक बा? देखें वीडियो
Watch Video: यात्रियों ने सुनाई दहशत की दास्तां
सोशल मीडिया पर सामने आए एक 30-सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन के अंदर घना धुआं भर चुका है. यात्री चीखते हुए कह रहे हैं, “डोर खोलो! धीरे-धीरे बाहर निकलो!” जैसे ही दरवाजे खुले, लोग फूंक-फूंक कर कदम रखते हुए नीचे उतरे. तभी वीडियो में अचानक पटरी से उठती तेज नारंगी लपटें दिखती हैं, जो ट्रेन के ऊपरी हिस्से तक पहुंचने की कोशिश करती हैं.
एक यात्री ने लिखा कि धुआं ही नहीं, बोगी में धमाका भी हुआ था. आग ने पूरे डिब्बे को अपनी चपेट में ले लिया.” दूसरे ने कहा, “यह सिर्फ एक हादसा नहीं था, यह आग का तूफान था. फंसे हुए यात्रियों के लिए NJ ट्रांजिट और NY वॉटरवे ने PATH टिकटों को क्रॉस-ऑनर किया है. NJT की बसें (#87 और #126) और NYWW की फेरी सेवाएं (हॉबोकेन, ब्रुकफील्ड प्लेस, मिडटाउन टर्मिनल) भी मान्य की जा रही हैं.
यह भी पढ़ें: गजब! इस एयरपोर्ट पर ट्रेन और प्लेन एक ही रनवे से उड़ते हैं, जानें कहां है ये जगह