ट्रैकिंग वेबसाइट FlightAware के अनुसार, गुरुवार को सुबह 8 बजे तक, संयुक्त राज्य अमेरिका के भीतर, या बाहर कुल 1,239 उड़ानें रद्द कर दी गयी थी. इसके बाद शुक्रवार को उड़ने वाली 699 उड़ानों को रद्द करने का फैसला लिया गया है. पिछले साल की बात करें तो कोरोना के प्रकोप के कारण एयरलाइंस को कई उड़ानें रद्द कर दी गयी थी जिससे कई लोग अपनों से दूर रहकर क्रिसमस मनाने को मजबूर थे.
सर्दियों के तूफान पर पैनी नजर
डेल्टा, यूनाइटेड एयरलाइंस और अमेरिकन एयरलाइंस सहित अमेरिकी एयरलाइंस ने पिछले दिनों कहा कि वे कई प्रभावित क्षेत्रों में यात्रियों का किराया लौटा रहे हैं. अमेरिकन एयरलाइंस ने कहा है कि वह सर्दियों के तूफान पर पैनी नजर रखे हुए हैं. इस तूफान का असर मिडवेस्ट, नॉर्थईस्ट और ईस्ट कोस्ट हवाई अड्डों पर पड़ने की आशंका है.
Also Read: Snowfall in US, Latest News: टेक्सास में बर्फीले तूफान से 21 की मौत, सड़क बंद, उड़ानें रद्द, अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर लाखों लोग
बहुत तेज हो सकती है बर्फबारी
अमेरिका के इडाहो, मोंटाना, यूटा और व्योमिंग के बड़े हिस्से सहित कई पश्चिमी राज्यों ने बर्फीले तूफान के मद्देनजर एडवाइजरी जारी करने का काम किया है. खबरों की मानें तो इन क्षेत्रों में अचानक बर्फबारी हो सकती है जिससे आम जनजीवन काफी प्रभावित होगा. एक इंच प्रति घंटे की रफ्तार से बर्फबारी की आशंका व्यक्त की जा रही है. फॉक्स वेदर की मानें तो, सर्दी में आने वाले तूफान की वजह से कड़ाके की ठंड पड़ती है. तापमान तेजी से नीचे चला जाता है.