‘ऑफिस बना जेल’, लगाई ऐसी पाबंदियां की जानकर उड़ जाएंगे होश

Weird Policy In Office: चीन की Super Deer कंपनी अपने कठोर ऑफिस नियमों को लेकर चर्चा में है. यहां मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर पूरी तरह पाबंदी है और लंच ब्रेक के दौरान बाहर जाने की अनुमति नहीं. नियम तोड़ने पर कर्मचारियों को ऑफिस की सफाई जैसी सजा दी जाती है. कंपनी के इन नियमों की जांच सरकार द्वारा की जा रही है.

By Ayush Raj Dwivedi | April 2, 2025 11:49 AM
an image

Weird Policy In Office: हर कोई चाहता है कि वह एक अच्छी नौकरी करे और सही माहौल में काम करे. किसी भी ऑफिस में नियम और अनुशासन आवश्यक होते हैं, लेकिन जब ये नियम किसी जेल से भी कठोर हो जाएं. तो काम करना मुश्किल हो जाता है. चीन के एक ऑफिस में ऐसे ही कड़े नियमों को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है.

ऑफिस या जेल? चीन की कंपनी पर उठे सवाल

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार चीन के अनहुई प्रांत में स्थित एक डेंटल केयर प्रोडक्ट्स कंपनी Super Deer पर कर्मचारियों के साथ कठोर व्यवहार करने के आरोप लगे हैं. यह कंपनी डेंटल फ्लॉस के क्षेत्र में 75% मार्केट शेयर रखती है और 2016 में स्थापित हुई थी. लेकिन हाल ही में यह अपने अत्यधिक कठोर ऑफिस नियमों के कारण चर्चा में है.

कर्मचारियों पर अजीबोगरीब पाबंदियां

  • मोबाइल फोन का इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित है.
  • लंच ब्रेक के दौरान ऑफिस से बाहर जाने की अनुमति नहीं कर्मचारियों को अपनी डेस्क पर ही खाना खाना पड़ता है.
  • अगर कोई इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे सज़ा दी जाती है. सज़ा के रूप में ऑफिस की सफाई करनी पड़ती है.
  • अगर कोई अपनी कुर्सी सही जगह पर नहीं रखता, तो उसके टॉयलेट ब्रेक कम कर दिए जाते हैं.

कर्मचारियों में नाराजगी, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. लोग इसे टजेल जैसी परिस्थितियां’ बता रहे हैं और कर्मचारियों के अधिकारों पर सवाल उठा रहे हैं. चीन में कई कंपनियों पर कठोर वर्कप्लेस कल्चर अपनाने के आरोप पहले भी लग चुके हैं, लेकिन यह मामला अत्यधिक अनुशासन और अमानवीय नीतियों का नया उदाहरण बन चुका है.

यह भी पढ़ें.. Waqf Bill: वक्फ बिल पर बीजेपी और कांग्रेस ने कर ली अपनी-अपनी तैयारी, दिल्ली में INDIA गठबंधन की बड़ी बैठक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version