Modi-Muizzu Meeting : मोदी-मुइज्जू के बीच चीन को लेकर क्या हुई बात? विदेश सचिव ने दी जानकारी

Modi-Muizzu Meeting : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव की यात्रा पर हैं. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि भारत क्षेत्र में साझा सुरक्षा हितों को प्रभावित करने वाले किसी भी मुद्दे पर मालदीव के साथ लगातार काम करता रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि हमारे लिए हमेशा दोस्ती सबसे पहले है. भारत-मालदीव संबंधों की जड़ें समुद्र जितनी गहरी हैं.

By Amitabh Kumar | July 26, 2025 6:34 AM
an image

Modi-Muizzu Meeting : विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शुक्रवार को कहा कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने सुरक्षा से जुड़े मामलों को महत्व देने की प्रतिबद्धता जताई है. उन्होंने कहा कि भारत और मालदीव दोनों पक्षों ने मिलकर आगे बढ़ने और साझा सुरक्षा हितों पर एक साथ काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई है. विदेश सचिव की यह टिप्पणी तब आई जब उनसे सवाल किया गया कि क्या मोदी-मुइज़ु के बीच हुई बातचीत में चीन का मुद्दा उठा था.

मोदी-मोहम्मद मुइज्जू के बीच किन चीजों को लेकर हुई बात

मोदी-मुइज्जू के बीच हुई बातचीत के बाद ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि राष्ट्रपति ने सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को लेकर मालदीव की प्रतिबद्धता जताई. दोनों देशों के बीच मिलकर काम जारी रखने के संकल्प को दोहराया. मिस्री ने कहा कि दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों के बीच लगातार और हाई लेवल पर संपर्क बना हुआ है. दो दिवसीय मालदीव यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति मुइज्जू से विस्तार में बात की. इस दौरान व्यापार, रक्षा और समुद्री सुरक्षा सहित कई अहम क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करने पर बातचीत हुई.

यह भी पढ़ें : PM Modi Maldives Visit : पर्यटक घटे तो मछली बेचकर पैसा कमाने लगा मालदीव

विदेश सचिव मिस्री ने कहा कि भारत उन सभी मुद्दों पर मालदीव के साथ मिलकर काम करता रहेगा, जो क्षेत्र में साझा सुरक्षा हितों को प्रभावित कर सकते हैं. मिस्री ने कहा कि भारत और मालदीव की सुरक्षा एजेंसियों के बीच विभिन्न स्तरों पर लगातार संपर्क बना हुआ है. यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है और दोनों देश क्षेत्रीय साझा सुरक्षा हितों को प्रभावित करने वाले किसी भी मुद्दे पर मिलकर आगे भी काम करते रहेंगे.

हमारे लिए हमेशा दोस्ती सबसे पहले : विदेश सचिव विक्रम मिस्री

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि बातचीत के बाद हुए एक महत्वपूर्ण समझौते से मालदीव का भारत को किया जाने वाला सालाना ऋण भुगतान 40 प्रतिशत तक कम हो जाएगा. ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत-मालदीव संबंधों की जड़ें समुद्र जितनी गहरी हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमारे लिए हमेशा दोस्ती सबसे पहले है. हमारे संबंधों की जड़ें इतिहास से भी पुरानी और समुद्र जितनी गहरी हैं.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version