Which Country Most Indians Living: 1. अमेरिका, 54 लाख
अमेरिका में सबसे अधिक प्रवासी भारतीय रहते हैं. कुल 54 लाख. उच्च शिक्षा, चिकित्सा, आईटी और अकादमिक क्षेत्र में भारतवंशियों ने अमेरिका में शानदार पहचान बनाई है. अमेरिका की बेहतर जीवनशैली और अवसरों के कारण भारतीय युवाओं का आकर्षण लगातार बढ़ रहा है.
2. संयुक्त अरब अमीरात (UAE), 36 लाख
UAE में लगभग 36 लाख भारतीय रहते हैं, जो वहां की कुल जनसंख्या का एक-तिहाई हैं. इनमें से अधिकांश लोग निर्माण, सेवा क्षेत्र, शिक्षा, चिकित्सा और व्यापार से जुड़े हुए हैं. यह भारतीयों का दूसरा सबसे बड़ा प्रवासी केंद्र है.
3. मलेशिया, 29 लाख
मलेशिया में 29 लाख भारतीय रहते हैं, जो मुख्यतः ब्रिटिश दौर में वहां ले जाए गए मजदूरों की संतानें हैं. वे आज मलेशिया की शिक्षा, स्वास्थ्य और शहरीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
4. कनाडा, 28 लाख
कनाडा में 1967 के बाद भारतीयों की संख्या तेजी से बढ़ी, जब कौशल आधारित आव्रजन नीतियां लागू की गईं. आज यहां करीब 28 लाख भारतीय रहते हैं. ये स्वास्थ्य, आईटी, शिक्षा और व्यवसाय में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं.
पढ़ें: जब ओबामा के कहर से कांप उठे थे ये मुस्लिम देश, 1 साल की बमबारी से हो गया था धुआं-धुआं
5. सऊदी अरब, 25 लाख
सऊदी अरब में 25 लाख से अधिक भारतीय रहते हैं. 1970 के दशक में तेल उद्योग के विस्तार के साथ इनकी मांग बढ़ी. ये निर्माण, स्वास्थ्य और खुदरा क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. वर्ष 2023–24 में यहां भारतीयों की संख्या में करीब दो लाख की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
6. म्यांमार, 20 लाख
म्यांमार (बर्मा) में 20 लाख भारतीयों का मजबूत समुदाय है, जो मुख्यत ब्रिटिश काल में वहां गए थे. उन्होंने रेल, बैंकिंग और वाणिज्यिक संरचनाओं के विकास में अहम योगदान दिया. आज भी यांगून और मांडले में भारतीय संस्कृति स्पष्ट दिखती है.
7. यूनाइटेड किंगडम, 19 लाख
ब्रिटेन में भारतीय समुदाय की जड़ें उपनिवेश काल से जुड़ी हैं. आज लगभग 19 लाख भारतीय वहां निवास करते हैं. लंदन, लेस्टर और बर्मिंघम जैसे शहरों में इनकी बड़ी आबादी है. ये हर क्षेत्र में मौजूद हैं. चिकित्सा, व्यापार, शिक्षा और आईटी से लेकर निर्माण तक.
8. दक्षिण अफ्रीका, 17 लाख
अफ्रीका में सबसे बड़ा भारतीय समुदाय दक्षिण अफ्रीका में है. यहां लगभग 17 लाख भारतीय रहते हैं. ये अधिकतर ब्रिटिश काल में ले जाए गए गन्ने के खेतों में काम करने वाले मजदूरों की संतानें हैं. आज वे डॉक्टर, व्यापारी और आईटी विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत हैं.
9. श्रीलंका, 16.1 लाख
श्रीलंका में बसे 16.1 लाख भारतीयों में अधिकांश तमिल मूल के हैं, जिन्हें ब्रिटिश शासन काल में चाय बागानों में काम करने के लिए ले जाया गया था. आज ये लोग पर्यटन, चाय उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में कार्यरत हैं.
10. कुवैत, 10 लाख
कुवैत में तेल और निर्माण क्षेत्र में कुशल और अर्द्धकुशल कामगारों की मांग ने बड़ी संख्या में भारतीयों को आकर्षित किया. यहां लगभग 10 लाख भारतीय रहते हैं, जो कुल आबादी का 20% हैं. भारतीय समुदाय यहां स्कूल, मंदिर और सांस्कृतिक आयोजनों के ज़रिए अपनी पहचान बनाए हुए है. इस लेख का स्रोत विदेश मंत्रालय, भारत सरकार प्रवासी भारतीयों की जनसंख्या से लिया गया है. (Which Country Most Indians Living in Hindi)
पढ़ें: पाकिस्तान-बांग्लादेश के इतिहास में क्या पढ़ाया जाता है? कोई महान, कोई कट्टर!