Mark Carney : मार्क कार्नी होंगे कनाडा के नये प्रधानमंत्री

Mark Carney : मार्क कार्नी कनाडा के नये प्रधानमंत्री होंगे. वे कनाडा के पूर्व प्रमुख जस्टिन ट्रूडो की जगह लेंगे.

By Amitabh Kumar | March 10, 2025 7:59 AM
an image

Mark Carney : मार्क कार्नी को सोमवार को लिबरल पार्टी का अगला नेता और कनाडा का 24वां प्रधानमंत्री घोषित किया गया. बैंक ऑफ कनाडा के पूर्व प्रमुख जस्टिन ट्रूडो की जगह लेंगे. लिबरल पार्टी के अध्यक्ष ने कार्नी की जीत का ऐलान किया. कार्नी लिबरल पार्टी के नेता के रूप में ट्रूडो की जगह लेने के लिए रेस में सबसे आगे थे. उन्होंने 2008 से 2013 तक बैंक ऑफ कनाडा के 8वें गवर्नर के रूप में काम किया है.साथ ही,  2011 से 2018 तक फाइनेंशियल स्टेबिलिटी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया.

कनाडा को नया नेतृत्व ऐसे वक्त में मिलने जा रहा है, जब एक ओर वह अमेरिका के साथ टैरिफ वॉर में उलझा हुआ है. तो वहीं, भारत के साथ रिश्ते भी तनावपूर्ण बने हुए हैं. ट्रूडो ने जनवरी में ही पद छोड़ने की घोषणा कर दी थी. इसके बाद से नये नेता के चुनाव को लेकर पार्टी काम कर रही थी.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ

करीब 1 लाख 52 हजार सदस्यों वोट किया

रविवार को चुनाव हुआ. इसमें लिबरल पार्टी के करीब 1 लाख 52 हजार सदस्यों वोट किया. इनमें से 86 प्रतिशत वोट कार्नी को मिले. दूसरे स्थान पर पूर्व वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड रहीं. इसके साथ ही कनाडा से 9 साल का ट्रूडो राज खत्म होने के कागार पर है.

कौन हैं मार्क कार्नी ?

पूर्व सेंट्रल बैंक गवर्नर मार्क कार्नी का जन्म साल 1965 में फोर्ट स्मिथ में हुआ. उन्होंने हार्वर्ड से पढ़ाई की. 13 साल गोल्डमैन सैक्स में काम किया है. साल 2003 में वह बैंक ऑफ कनाडा के डिप्टी गवर्नर के पद पर रहे. साल 2004 में उन्हें वित्त मंत्रालय में एक जिम्मेदारी मिली और 2008 में फिर गवर्नर बन गए. कार्नी ने 2008-2009 यानी आर्थिक संकट के दौरान सेंट्रल बैंक में रहकर अच्छा काम किया. साल 2013 में वह बैंक ऑफ इंग्लैंड के पहले गैर ब्रिटिश गवर्नर के पद पर रहे. वे दो जी–7 बैंकों की अगुवाई कर चुके हैं. 2020 में बैंक ऑफ इंग्लैंड छोड़ दिया. इसके बाद वह वित्त और जलवायु परिवर्तन के संयुक्त राष्ट्र के राजदूत बनाए गए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version