Will America Impose Tariffs On India Due to Russia: रूस की वजह से भारत पर 100% टैरिफ लगाएगा अमेरिका? जानें किसने दी चेतावनी
Will America Impose Tariffs On India Due to Russia: क्या रूस की वजह से अमेरिका भारत पर 100% का टैरिफ लगाएगा? किसने दी चेतावनी?
By Aman Kumar Pandey | July 16, 2025 2:57 PM
Will America Impose Tariffs On India Due to Russia: नाटो ने ब्रिक्स में शामिल उन सभी देशों के लिए चेतावनी जारी की है जिनका रूस से व्यापारिक संबंध हैं. अमेरिकी सांसदों को नाटो के महासचिव मार्क रुटे ने कई बातें बताई. उन्होंने भारत, ब्राजील और चीन से कहा है कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को शांति की बात करने के लिए समझाएं.
मार्क रुटे ने चेतावनी दी हैं कि अगर रूस यूक्रेन के साथ शांति की बातचीत करने के लिए तैयार नही हुआ तो, इन देशों को सजा दी जा सकती हैं उन्होंने पुतिन से शांति की बात को जल्द से जल्द गंभीरता से लेने को कहा हैं, नहीं तो इसका नुकसान ब्राजील, भारत और चीन को झेलना पड़ेगा. हाल ही मे यूक्रेन को नई सैन्य मदद देने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी. साथ ही में उन्होंने धमकी देते हुए ये कहा कि अगर 50 दिनों के अंदर शांति समझौता नहीं होता हैं तो रूस से व्यापार करने वाले देशों पर 100 % सेकेंडरी टैरिफ लगा दी जाएगी.
डोनाल्ड ट्रंप लगातार रूस को यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए चेतावनी दे रहे हैं ट्रंप ने सोमवार 14 जुलाई को फिर कहा कि रूस को समझौता के लिए 50 दिन का समय दिया जा रहा हैं. इस दौरान कोई समाधान नहीं निकलता हैं तो मॉस्को को गंभीर आर्थिक सजा भुगतनी पड़ेगी. यह समयसीमा रूस के लिए बड़ी राहत बताई जा रही हैं हालांकि अभी यूक्रेन के अधिकारियों ने ट्रंप के इस फैसले पर कोई महत्वपूर्ण टिप्पणी नहीं दी हैं. कुछ लोगो का मनना है कि मास्को पर शुल्क एक बड़ा बदलाव ला सकता है वही कुछ लोग मानते हैं कि सितंबर तक टैरिफ शुल्क स्थगित करना बहुत लंबा हो सकता हैं.