Viral Video: फ्लाइट में महिला ने उतार दिए सारे कपड़े, न्यूड होकर 25 मिनट तक किया हंगामा
Viral Video: सोशल मीडिया में एक वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो अमेरिकी यात्री विमान है. जिसमें एक महिला यात्रियों के सामने अपने सारे कपड़े उतार कर भारी हंगामा किया.
By ArbindKumar Mishra | March 8, 2025 11:33 PM
Viral Video: सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि अमेरिका के ह्यूस्टन में टेक ऑफ के दौरान साउथ वेस्ट एयरलाइंस के विमान में एक महिला, यात्रियों के सामने ही अपने सारे कपड़े उतार दी. जिससे विमान में भारी हंगामा हुआ. यात्री खुद को असहज महसूस करने लगे.
महिला ने 25 मिनट तक काटा बवाल
अमेरिका के ह्यूस्टन से फीनिक्स जाने वाली विमान संख्या 733 में महिला ने 25 मिनट तक बवाल काटा. हाई वोल्टेज ड्रामा किया. महिला सबसे पहले केबिन के पास गई और क्रू से कहने लगी कि उसे विमान से उतरना है. जबकि फ्लाइट रनवे में टेक ऑफ के लिए आगे बढ़ चुकी थी. उसकी बात न मानने पर महिला एक-एक कर अपने सारे कपड़े उतारने लगी. यही नहीं महिला नग्न अवस्था में इधर-उधर दौड़ने लगी. इस दौरान क्रू मेंबर महिला को कंबल से ढंकने की कोशिश भी की, लेकिन महिला काबू में नहीं आई. अंतत: साउथवेस्ट फ्लाइट को गेट पर लौटने पर मजबूर होना पड़ा. बाद में करीब 90 मिनट देर से विमान ने उड़ान भरी.
NEW: Female Astronaut forces Southwest flight to return to gate after running n*ked up and down the aisle for 25 minutes
The woman stripped n*ked during a Southwest flight from Houston to Phoenix on Monday
फ्लाइट में नग्न होकर हंगामा करने वाली महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उसे मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया. यह स्पष्ट नहीं है कि महिला के खिलाफ कोई आरोप दायर किए गए या नहीं.