Zakir Naik ने भारत और गोमांस पर दिया बड़ा बयान, पाकिस्तान ने माथा चूम कर किया स्वागत

Zakir Naik: इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक इस समय पाकिस्तान में है. जहां उसके पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया.

By ArbindKumar Mishra | October 1, 2024 8:20 PM
an image

Zakir Naik: भारत का मोस्ट वांटेड जाकिर नाइक ने पाकिस्तान पहुंचते ही गोमांस पर बड़ा बयान दे दिया. उसने पाकिस्तानी न्यूज चैनल जिओ टीवी के पत्रकार के साथ बातचीत में कहा, इस्लाम में गोमांस खाना फर्ज नहीं है. नाइक ने कहा, अगर इसके लिए कोई कानून बना है, तो उस कानून का पालन करना चाहिए.

मुल्क के कानून का पालन करना चाहिए

जाकिर नाइक से जब जिओ टीवी के पत्रकार ने भारत में गोमांस पर प्रतिबंध को लेकर सवाल किया तो नाइक ने कहा, शरीयत के अनुसार आप जिस मुल्क में रह रहे हैं, वहां के कानून का सम्मान करना चाहिए. नाइक ने कहा, हमें तबतक मुल्क के कानून का पालन करना चाहिए, जबतक कि कानून से अल्लाह या उसके रसूल के खिलाफ न जाए. अगर कानून नमाज पढ़ने से रोकता है, तो उसका विरोध करना चाहिए, लेकिन अगर किसी मुल्क में गोमांस पर प्रतिबंध लगाया गया है, तो उसका हर हाल में पालन करना चाहिए. जाकिर ने कहा, गोमांस पर प्रतिबंध एक राजनीतिक मुद्दा है.

Also Read: Islamic Regime Change In Lebanon: लेबनान में पलटेगी इस्लामी सरकार? किस धर्म की आएगी सत्ता?

पाकिस्तान में जाकिर नाइक का गर्मजोशी से स्वागत

पाकिस्तान पहुंचने पर भगोड़ा जाकिर नाइक का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. पाकिस्तान ने मोस्ट वांटेड का माथा चूम कर स्वागत किया. इस्लामाबाद एयरपोर्ट पहुंचने पर पाकिस्तान सरकार के टॉप नेताओं ने स्वागत किया. जाकिर के स्वागत में पाकिस्तान सरकार में पीएम के युवा कार्यक्रम के अध्यक्ष राणा मशहूद और सचिव सैयद अता-उर-रहमान पहले से एयरपोर्ट पहुंचे हुए थे. जाकिर पर फूलों की वर्षा की गई. उसके स्वागत में गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version