बिना शर्त युद्धविराम के लिए तैयार हुए जेलेंस्की, कीव में यूरोपीय नेताओं की बैठक

Ukraine Russia: यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने 12 मई 2025 से रूस के साथ बिना शर्त और पूर्ण युद्धविराम की अपील की है. कीव में यूरोपीय नेताओं के साथ हुई बैठक में शांति, सुरक्षा और प्रतिबंधों पर चर्चा हुई. युद्धविराम की अस्वीकृति पर रूस के ऊर्जा और बैंकिंग क्षेत्रों पर सख्त प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी गई है.

By KumarVishwat Sen | May 10, 2025 10:18 PM
an image

Ukraine Russia: यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने 12 मई 2025 से रूस के साथ पूर्ण और बिना शर्त युद्धविराम की अपील की है. यह अपील तब आई, जब ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और पोलैंड के नेता कीव में शांति वार्ता के लिए एकत्र हुए. जेलेंस्की ने ज़ोर देकर कहा कि यह युद्धविराम जमीन, समुद्र और हवा—तीनों क्षेत्रों में लागू होना चाहिए और इसकी अवधि कम से कम 30 दिन होनी चाहिए.

यूरोपीय समर्थन और स्पष्ट चेतावनी

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ और पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने रूस से अपील की कि वह इस प्रस्ताव को स्वीकार करे. जेलेंस्की ने स्पष्ट किया कि अगर रूस ने युद्धविराम स्वीकार नहीं किया, तो उसके ऊर्जा और बैंकिंग सेक्टर पर कठोर प्रतिबंध लगाए जाएंगे.

एक्स पोस्ट में साझा किया संदेश

एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए जेलेंस्की ने बताया कि कीव में हुई इस अहम बैठक में 30 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. उन्होंने लिखा, “सोमवार, 12 मई से शुरू होकर कम से कम 30 दिनों के लिए पूर्ण और बिना शर्त युद्धविराम होना चाहिए.”

प्रतिबंधों की तैयारी और रूस को चेतावनी

जेलेंस्की ने बताया कि यूरोपीय संघ का 17वां प्रतिबंध पैकेज तैयार किया जा रहा है, जो यूके, नॉर्वे और अमेरिका के साथ समन्वय में लागू होगा. उन्होंने रूस की जमी हुई संपत्तियों के उपयोग की चर्चा जी7 शिखर सम्मेलन में करने की भी घोषणा की.

यूक्रेन की रक्षा को लेकर साझा प्रतिबद्धता

यूरोपीय नेताओं ने यूक्रेन की सुरक्षा और रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई. इसमें हथियारों का उत्पादन, रक्षा क्षेत्र में निवेश और संयुक्त परियोजनाएं शामिल हैं. बैठक के अंत में सभी नेताओं ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी बातचीत की और साझा रणनीति पर सहमति जताई.

इसे भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के आगे झुका पाकिस्तान, राजस्थान के जैसलमेर में जश्न

रूस-यूक्रेन युद्ध का तीसरा वर्ष

फरवरी 2022 में शुरू हुआ रूस-यूक्रेन युद्ध अब अपने तीसरे वर्ष में प्रवेश कर चुका है. यह यूरोप के इतिहास में सबसे लंबे और विनाशकारी संघर्षों में से एक बन गया है. जेलेंस्की की यह पहल युद्ध के कूटनीतिक समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास मानी जा रही है.

इसे भी पढ़ें: 1971 के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान को सिखाया सबसे बड़ा सबक, ऑपरेशन सिंदूर की दिखाई ताकत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version