Zelenskyy Reaction : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ बातचीत के क्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने थर्ड वर्ल्ड वॉर का जिक्र किया. ट्रंप ने जेलेंस्की को फटकार लगाई जिसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति का रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा कि उनका देश तब तक रूस के साथ शांति वार्ता में शामिल नहीं होगा जब तक उसे किसी अन्य हमले के खिलाफ सुरक्षा की गारंटी नहीं मिल जाती है. जेलेंस्की ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के साथ शुक्रवार को बैठक के दौरान हुई कहासुनी “दोनों पक्षों के लिए अच्छी नहीं है.”
जेलेंस्की ने कहा कि ट्रंप को यह समझने की जरूरत है कि यूक्रेन रूस के प्रति अपने रवैये को एक पल में नहीं बदल सकता है. ट्रंप के साथ हॉट टॉक के बाद वोलोदिमीर जेलेंस्की का साथ कई लोग दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर जेलेंस्की का साथ देने की बात यूजर कर रहे हैं. इसका जवाब भी यूक्रेन के राष्ट्रपति दे रहे हैं. वे समर्थन के लिए लोगों को थैंक्स कह रहे हैं.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Delimitation : लोकसभा चुनाव 2029 में सीटों की संख्या बढ़ने से डर क्यों रहे हैं एमके स्टालिन?
डोनाल्ड ट्रंप ने दी जेलेंस्की को चेतावनी
डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के बीच “तत्काल” संघर्ष विराम की इच्छा जताई. उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को चेतावनी दी कि वह या तो शांति स्थापित करें, अन्यथा अमेरिकी समर्थन खोने के लिए तैयार रहें.
जेलेंस्की शांति नहीं चाहता: डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति के कार्यालय ‘ओवल ऑफिस’ में शुक्रवार को जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान हुई तीखी बहस के कुछ घंटों बाद कहा, “वह व्यक्ति शांति नहीं चाहता.” उन्होंने कहा, “मैं तुरंत संघर्ष विराम चाहता हूं.” ट्रंप ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शांति समझौते के लिए तैयार होते नजर आ रहे हैं.