जीरो टैरिफ डील’ के बाद भी इंडोनेशिया पर 19% टैक्स, भारत से भी जल्द डील होने का ट्रंप ने दिया संकेत

Zero Tariff: अमेरिका ने हाल ही में इंडोनेशिया के साथ जीरो टैरिफ डील की है. ट्रंप ने संकेत देते हुए कहा है कि वह भारत से अच्छी डील की उम्मीद कर रहे हैं. उनका कहना है कि अमेरिका जल्द ही भारतीय बाजारों में अपनी पहुंच बना लेगा.

By Neha Kumari | July 16, 2025 12:48 PM
an image

Zero Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अमेरिका जल्द ही भारतीय बाजारों में अपनी पहुंच बना लेगा. उन्होंने इंडोनेशिया के साथ हुए ट्रेड डील का उदाहरण देते हुए कहा कि वह जल्द ही उन देशों के बाजारों में अपनी जगह बना लेगा जहां अभी तक अमेरिका की पहुंच नहीं है.

ट्रंप ने कहा कि उन्हें टैरिफ की वजह से जल्द ही अच्छी डील मिलने जा रही है. ट्रंप ने जीरो टैरिफ डील पर बात करते हुए कहा कि अमेरिका जल्द ही इंडोनेशिया के बाजारों में जीरो टैरिफ के साथ पहुंचेगा. इसका मतलब है कि अमेरिका को व्यापार करने के लिए इंडोनेशिया को कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा. लेकिन उसी जगह इंडोनेशिया को अमेरिका में व्यापार करने के लिए 19 प्रतिशत टैरिफ देना होगा. पहले इंडोनेशिया को 10 प्रतिशत टैरिफ देना पड़ता था, लेकिन ट्रंप द्वारा नए टैरिफ की घोषणा के बाद इसे बढ़ा दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, इंडोनेशिया जल्द ही अमेरिका से 15 अरब डॉलर की ऊर्जा, 50 बोइंग जेट और 4.5 अरब डॉलर के कृषि उत्पाद खरीद सकता है. बताया जा रहा है कि ट्रंप भारत के साथ भी जीरो टैरिफ डील करना चाहते हैं. ट्रंप ने इशारों-इशारों में कहा है कि भारत के साथ भी इसी तरह की एक डील हो सकती है.

बता दें कि भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से ट्रेड डील को लेकर बातचीत चल रही है. वह लगातार कहते आए हैं कि वह जल्द ही भारत के बाजारों में अपनी पहुंच बना लेंगे. भारत ने हाल ही में अमेरिका के कुछ उत्पादों पर लगे टैरिफ को कम किया था. माना जा रहा है कि भारत का यह कदम डील को पूरा करने में मददगार हो सकता है.

यह भी पढ़े: Donald Trump Ask Zelensky: ट्रंप ने पूछा- रूस पर हमला कर सकते हो? जेलेंस्की के जवाब से मचा भूचाल!  

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version