2025 Royal Enfield हंटर 350 लॉन्च, अपडेटेड रेट्रो मॉडल में हैं इतने फीचर्स और कीमत भी कम
2025 Royal Enfield Hunter 350: रॉयल एनफील्ड ने 26 अप्रैल 2025 को रेट्रो स्टाइल वाली मोटरसाइकिल हंटर 350 का अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है. अपडेटेड बाइक में मॉडिफाइड रियर सस्पेंशन और LED हेडलैंप के साथ 36.2kmpl का माइलेज भी मिलता है. हंटरहुड फेस्टिवल के दौरन इस एंट्री-लेवल मॉडल को मॉडिफाइड रियर सस्पेंशन, LED हेडलैंप और नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया था.
By Rajveer Singh | May 14, 2025 6:40 PM
2025 Royal Enfield Hunter 350: रॉयल एनफील्ड ने 26 अप्रैल 2025 को रेट्रो स्टाइल वाली मोटरसाइकिल हंटर 350 का अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है. ये बाइक में 6 कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उपलब्द है. इस बाइक को रॉयल एनफील्ड ने तीन वैरिएंट फैक्ट्री, डैपर, रिबेल के साथ उतारा है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपए है. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला होंडा CB 350 और जावा 42 जैसी बाइक्स से है. बाइक का ARAI सर्टिफाइड माइलेज लगभग 36.2kmpl है. रॉयल एनफील्ड ने हंटर 350 को पहली बार 2022 में लॉन्च किया गया था. आइए विस्तार से जानतें है इसरॉयल एनफील्ड अपडेटेड रेट्रो हंटर 350 के बारे में.
नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की परफॉरमेंस की बात करें तो यह बाइक 36.2kmpl का माइलेज और 114kmph की टॉप स्पीड देता है. इसके अलावा इस बाइक में कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है. इसमें पहले की तरह ही 349cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है. जो नए एमिशन नॉर्म्स के अनुसार OBD2B फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है. यानी बाइक E20 पेट्रोल पर भी चलेगी.
नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की इंजन की बात करें तो इसमें 350 सीसी का इजन मिलता है. जो 20.2 hp की पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को स्लीपर असिस्ट क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स से ट्यून किया गया है. इस बाइक की 114 kmph की टॉप स्पीड है और इसका ARAI सर्टिफाइड माइलेज 36.2kmpl का है. वहीं, रियल-वर्ल्ड टेस्ट के दौरान में शहर में 40.19kmpl और हाईवे पर 35.98kmpl का माइलेज देती नजर आयी है.